IMG-LOGO
Share:

जय महेश बायोडाटा क्लब और सूरत जिला माहेश्वरी सभा की 176वीं बायोडाटा बैठक वापी में सम्पन्न

IMG

 

जय महेश बायोडाटा क्लब और सूरत जिला माहेश्वरी सभा की 176वीं बायोडाटा बैठक रविवार, 26 जनवरी 2025 को वलसाड जिला-दमन सिलवासा माहेश्वरी सेवा समिति के तत्वावधान में वापी में संपन्न हुई। इस बैठक का उद्देश्य माहेश्वरी समाज के युवक-युवतियों के लिए उपयुक्त रिश्तों का चयन करना था। बैठक में लगभग 50 बायोडाटा का आदान-प्रदान किया गया।

सूरत जिला माहेश्वरी सभा के मीडिया प्रभारी सुनील माहेश्वरी ने बताया कि इस बैठक में जय महेश बायोडाटा क्लब की टीम और सूरत जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष पवन बजाज,सचिव अतीन बाहेती,सहसचिव महेश खटोड़,वलसाड जिला-दमन सिलवासा माहेश्वरी सेवा समिति के अध्यक्ष विनीत मूंदड़ा सचिव रामस्वरूप लढ्ढा,नंदकिशोर तापड़िया,राजीव मूंदड़ा,संजीव मूंदड़ा,रामनरेश काबरा, राधेश्याम बाहेती,गोपाल माहेश्वरी,नीरज माहेश्वरी, गिरीराज लढ्ढा, चांदमल लढ्ढा सहित समाज के अनेक गणमान्य नागरिक और मातृशक्ति उपस्थित रहे।

सूरत जिला विवाह प्रकोष्ठ प्रभारी राजेंद्र सोमानी, अनुराधा सोमानी और श्याम लढ्ढा ने बैठक के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि समाज के सभी बंधुओं को इन बैठकों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेना चाहिए। इससे अविवाहित बच्चों के लिए अच्छे रिश्तों का चयन आसानी से हो सकेगा।

सूरत जिला माहेश्वरी सभा के सचिव अतीन बाहेती ने बताया कि वापी में आयोजित यह बैठक बहुत ही सफल रही। उन्होंने कहा कि ऐसी बैठकों से समाज के परिवारों के बीच संपर्क बढ़ता है और रिश्ते तय करने में सुविधा होती है। इस बैठक में आए सभी सदस्यों ने खुशी जाहिर की कि एक ही स्थान पर बायोडाटा का आदान-प्रदान कर सभी को आपस में संपर्क करने का अवसर मिला।

जय महेश बायोडाटा क्लब के तत्वावधान में अब तक कई सफल वैवाहिक संबंध स्थापित किए जा चुके हैं। बैठक के अंत में सूरत जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष पवन बजाज ने सभी अतिथियों और सहभागियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor