सूरत।अग्रवाल प्रगति ट्रस्ट ने हर वर्ष की भांति 26 जनवरी भारत का राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया। अध्यक्ष नटवरलाल टटनवाला अपने भाषण में देश के निर्माताओं एवं बलिदानों को याद करते हुए उनके सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया है। जिन्होंने स्वतंत्रता की लड़ाई में हमारे आदर्श देश भक्तों ने अपना बलिदान दिया है। इनके सपनों को संगठित रहकर साथ में मिलकर पूरा करने का निवेदन किया। अपने देश में विभिन्न धर्मों जातियों और संस्कृतियों के लोग रहते है। जिनके साथ हम सब मिलकर अपने देश को एक बेहतर भविष्य की ओर ले जाए एवं अपने देश के लिए काम करें। इस मौके पर युवा-महिला इकाई द्वारा बच्चों ने सास्कृतिक प्रोग्राम किया। सचिव बृजमोहन अग्रवाल, सुरेन्द्र अग्रवाल, वसंत अग्रवाल, नंदकिशोर तोला, अशोक सिंघल, श्याम सुंदर सिहोटिया,सीए नितेश अग्रवाल, कार्यकरिणी, समाज से गणमान्य ट्रस्टी तथा युवा एवं महिला इकाई के सदस्य उपस्थित रहे।