विक्रम सिंह शेखावत बने पुनः राजस्थान युवा संघ के अध्यक्ष व सचिव जगदीश शर्मा राजस्थान युवा संघ (गुजराती मारवाड़ी समाज)फागोत्सव के साथ भव्य रूप से मनाएगा,राजस्थान दिवस 30 मार्च 2025 को
सूरत।सोमवार दिनांक 30.12.2024 को राजस्थान
युवा संघ कार्यकाल पर संघ की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया,जिसमें वर्तमान अध्यक्ष विक्रमसिंह शेखावत और सचिव जगदीश शर्मा को पुनःमनोनीत किया गया। बैठक की शुरुआत में हर महीने की भांति कार्यकर्ताओं का जन्म दिन मिठाई वितरण करके मनाया गया। संस्था के वरिष्ठ कार्यकर्ता तुलसी राजपुरोहित,अनिल रुंगटा, विश्वनाथ पचेरीया और जगदीश परिहार ने वर्तमान अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत और सचिव जगदीश शर्मा को एक बार फिर तीन वर्षों तक(वर्ष 2025-2027 तक पद पर रहने का प्रस्ताव रखा,जिसे वहाँ उपस्थिति सभी ने ध्वनि मत से पारित किया।समाज अग्रणी हंसराज जैन,घनश्याम सेवग,लालसिंह राजपुरोहित,नोरंग सहारण,घनश्याम सेन,छगन मेवाङा,महेंद्र राजपुरोहित,तोलाराम जी,इन्द्रचंद पारीक,अशोक गुर्जर,महेंद्र शर्मा,दिनेश दाढी, सुनील रामावत,गोपाल झालाणी, लक्ष्मीनारायण सीमार,ओमप्रकाश कुमावत,चैनसुख विश्नोई,संजय बोथरा,अशोक सारसवत,विजय भदाविया,रामअवतार पारीक,विजय चोमाल, दिनेश राजपुरोहित,दिनेश भारद्वाज,भवानी कविया,सज्जन महर्षि,महेश शर्मा,जेठाराम भादू, राजू तांतेङ,राजेंद्र चौधरी,महेश पूंगलीया,विक्रम राव,कृष्ण गोपाल शर्मा,जगदीश सारस्वत,मदन गुप्ता,किशन सिंह झाला,विमल तुलसीयान,कन्हैया पालीवाल व साथ ही साथ वहां उपस्थित सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने शुभकामनाएं संप्रेषित की।
संघ के अग्रणी संजय सरावगी ने वर्तमान अध्यक्ष को साफा पहनाकर शुभकामनाएं दी।शेखावत व शर्मा को पुनः अध्यक्ष व सचिव बनाने के निर्णय से कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दोड़ पड़ी और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाए दी व ख़ुशी मनाई।
कार्यक्रम में पावन सानिध्य मिला राजस्थान बोदलासी धाम के संत पंचम नाथ जी और अमृतानंद जी का तथा संतश्री द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुति ने समा बांधा।