सूरत।सेवा फाउंडेशन द्वारा गौ माता को 56 भोग का प्रसाद लगाते हुए गौ माता की सेवा कर दिनांक 1 जनवरी 2025, नए साल की शुरुआत की जाएगी।
भोग में शामिल सामग्री में विभिन्न प्रकार की हरी सब्जिया,फल, मिठाइयाँ,मेवा,रोटिया,लापसी, अनाज,खिचड़ी, इत्यादि होंगे। यह आयोजन श्रद्धा और सेवा की भावना से परिपूर्ण होगा।
गाय सेवा के इस पवित्र कार्य में आप सभी की उपस्थिति और सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है।
दिनांक 1 जनवरी, 2025 को सुबह 8:30 बजे से मेहंदीपुर बालाजी मंदिर भजनो की प्रस्तुति होगी । 9 बजे 56 भोग (गाय का प्रसाद)लगाया जाएगा।10 बजे आरती के बाद गौ भक्तों के लिए महाप्रसाद का आयोजन होगा