अंजली जैन अपने मित्र के स्कूटर पर जा रही थी।पीछे के पहिये दुपट्टा फस जाने से नीचे गिर गई थी।
सूरत।सिटी लाइट स्थित श्याम मंदिर के सामने रोड़ पर टी-पोस्ट के पास अपने सहपाठी विद्यार्थी मित्र के साथ स्कूटर पर बैठकर घर जाते वक्त कॉलेजियन विद्यार्थी का दुपट्टा स्कूटर के पिछले पहिये में फस जाने से रोड़ पर गिर गई।इस दौरान स्पीड में आ रहै डम्पर ने छात्रा को चपेट में लेकर उसके ऊपर से निकल गया।
छात्रा को उपचार के लिए न्यू सिविल हॉस्पिटल में लाया गया।जहां डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया।स्कूटर चालक छात्र को हल्की चोटें लगी।पुलिस ने डम्पर चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू की है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार मूल राजस्थान कोटा जिले के निवासी व हाल परवत पाटिया गणेशनगर में बहन के साथ रहने वाली 21 वर्षीय अंजली फिरंगीलाल जैन भगवान महावीर कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष में अध्ययन कर रही थी।सोमवार दोपहर अंजली अपने सहपाठी विद्यार्थी दिलखुश पंकज राय( अरिहंत पार्क कड़ोदरा)के साथ दोनो स्कूटर पर कॉलेज से घर के लिए निकले थे।दिलखुश स्कूटर चला रहा था व अंजली पीछे बैठी थी।दोनो खाटू श्याम मंदिर के सामने की रोड पर टी-पोस्ट के पास से निकल रहे थे।इस दौरान अंजली का दुपट्टा स्कूटर के पिछले पहिये में फसने से अंजली रोड़ के सामने की साइड में गिर गई।उस समय तेज गति से आ रहे डम्पर चालक ने अंजली को चपेट में लेने से वो गंभीर रूप में घायल हो गई।वही दिलखुश को रोड़ की दूसरी तरफ गिरने से मामूली चोटें आई।घटना के बाद दोनों को उपचार के लिए 108 के मार्फत न्यू सिविल होस्पिटल ले जाया गया।जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने अंजली को मृत घोषित कर दिया।
मृतक अंजली के पिता कोटा में रेलवे स्टेशन पर कैंटीन चलाते है।मृतक के तीन बहनों में अंजली सबसे छोटी थी।घटना की जानकारी अलथान पुलिस को मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने डंपर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है।