सूरत।दिनांक 29-12-2024 को श्री राजस्थान विश्वकर्मा मण्डल (सुथार समाज)सूरत के भटार स्थित सत्संग भवन में भजन संध्या का आयोजन श्री विश्वकर्मा जागरण समिति द्वारा किया गया। जिसमें भजन गायक लिखमाराम सुथार ने भजनों की प्रस्तुति दी।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खींवसर विधायक रेंवतराम जी डांगा व खींवसर प्रधान प्रतिनिधि जगदीश बिडियासर पधारे।उन्होंने अपने भाषण में सभी को एकता का संदेश देते हुए अपनी जीत का श्रेय 36 कॉम की जनता सहित सुथार समाज को दिया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष सत्यनारायण,उगमाराम,मोहन लाल,हिमेश,बाबुलाल,करण, कमलेश मुन्नाराम,अर्जुन, मूलचन्द,खानु राम आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे
कार्यक्रम का मंच संचालन श्रवण धामु ने किया।