>> एकल श्रीहरि का आयोजन
सूरत।एकल श्री हरि सूरत चैप्टर द्वारा वनयात्रा का आयोजन 28 एवं 29 दिसंबर को किया गया। एकल श्री हरि के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए महेश मित्तल ने बताया कि वन यात्रा में सूरत से रवाना होकर सबसे पहले सोनगढ़ जीआरसी सेंटर गए एवं वहाँ चलने वाली गतिविधियों जैसे सिलाई सेंटर, कंप्यूटर सेंटर,ब्यूटी पार्लर,एकल ऑन व्हील,पोषण वाटिका आदि का अवलोकन किया। इसके बाद एकल विद्यालय का भ्रमण किया।
वन यात्रा के दूसरे दिन मोरबी में श्रीहरि रथ मंदिर का दर्शन पूजा की। इसके बाद शिवारीमाल ग्राम में गए जहाँ वनवासियों द्वारा लोक नृत्य,राम दरबार,व्यास कथा आदि के साथ झांकी निकाली। दो दिवसीय यात्रा के दौरान नगरवासी एवं ग्रामवासियों का हुआ अनोखा मिलन हुआ। सभी जगह ग्रामवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। वन यात्रा में विश्वनाथ सिंघानियाँ, रमेश अग्रवाल,रतनलाल दारुका, कुसुम सर्राफ़,सुषमा दारुका, सुषमा सिंघानियाँ सहित अनेकों सदस्य उपस्थित रहें।