सूरत।। संस्था शिरोमणि श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा द्वारा निर्देशित संगठन यात्रा के अंर्तगत आज महासभा टीम द्वारा तेरापंथी सभा पर्वत पाटीया की संगठन यात्रा की गयी।
इस अवसर पर महासभा उपाध्यक्ष श्री फूलचंदजी छत्रावत, संगठन मंत्री प्रकाश डाकलिया,गुजरात आंचलिक प्रभारी अनिल चंडालिया,उपसभा विभाग संयोजक लक्ष्मी लाल बाफना,पर्वत पाटीया सभा के प्रभारी सुनील श्रीश्रीमाल ने सभा के कार्यों की जानकारी ली।
उपस्थितों को संबोधित करते हुए सभा द्वारा करणीय कार्यों एवं दस्तावेजों के रख-रखाव संबंधी मार्गदर्शन किया। ट्रस्ट डीड,ज्ञानशाला,संस्कार निर्माण शिविर,परिसीमन,संविधान आदि संबधी जानकारियां दी गयी।
सभा अध्यक्ष गौतमचंद ढ़ेलडिया ने स्वागत वक्तव्य किया। मंत्री प्रदीप गंग ने पर्वत पाटीया सभा की गतिविधियों की जानकारी प्रस्तुत की। पूज्यप्रवर के दोनों एक दिवसीय प्रवास की व्यवस्थाओं, र्वत पाटीया सभा द्वारा परिवारों की सार संभाल हेतु सभा आपके द्वार आदि गतिविधियों की महासभा सदस्यों द्वारा सराहना की गयी। कार्यक्रम में पदाधिकारी टीम व सभा सदस्यों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का कुशल संचालन संगठन मंत्री पवनजी बुच्चा ने एवं आभार ज्ञापन श्री संजयजी बोहरा ने किया।