स्वदेशी मार्केट में लगी आग पर पाया काबू
सूरत। रिंग रोड स्थित सालासर के पास आने वाली साई राम मार्केट यह दुकान में आग लगने की घटना से अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही चार फायर स्टेशन के दमकल कर्मी घटना स्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। तब तक दुकान में रखा गया कपड़े का जखीरा, लैपटॉप, ऑफिस के कागजात जलकर खाक हो गया।
फायर विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुबह 9:30 बजे रिंग रोड स्थित सालासर के पास आने वाली साईं राम मार्केट की तीसरी मंजिल पर स्थित मंगलदीप फैशन प्राइवेट लिमिटेड के मलिक प्रदीपकुमार लोहिया के कपड़े की दुकान में अचानक आग लग गई। दुकान में कपड़े का जखीरा होने के कारण आग बहुत तेजी से फैल गई। घटना के बारे में फायर ब्रिगेड विभाग को सूचित करने पर चार फायर स्टेशन मजूरा, डुंभाल, मान दरवाजा और नवसारी के फायर कर्मी तुरंत स्थल पर पहुंच गए। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद 12:30 बजे आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। फायर विभाग के अधिकारी ने बताया कि दुकान में पॉलिएस्टर यार्न के कपड़े का जखीरा होने के कारण आगे ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग से कपड़े का जखीरा, लैपटॉप, फर्नीचर , एसी और अन्य दस्तावेज जलकर खाक हो गया। आग से कितने का नुकसान हुआ है, इसका विवरण अभी तक नहीं मिल पाया है।
सालासर मार्ग स्थित स्वदेशी मार्केट की दुकान में देर रात आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुची।समय रहते फायर कर्मियों की मेहनत से आग पर काबू पा लिया।पिछले हफ्ते मार्केट की दुकानों में आग लगने की तीसरी घटना घटी।आग से काफी नुकसान हुआ है।