दादी परिवार पैनल की भव्य जीत
सूरत।श्री राणी सतीजी मंदिर की कार्यकारिणी के लिए दस सदस्यों के चुनाव रविवार को संपन्न हुए। जिसमें दादी परिवार पैनल की भव्य जीत हुई। पैनल के सभी दस सदस्य भारी बहुमत से विजयी हुए। चुनाव अधिकारी ओमप्रकाश सौंथलिया और केदारनाथ अग्रवाल ने बताया कि सुबह ग्यारह बजे से शाम चार बजे तक मतदान हुआ। उसके बाद मतगणना हुई। चुनाव में कुल 633 मतदारो में से 537 मत गिरे जिसमे 30 मत रद्द हुए। विजेताओं में विश्वनाथ पचेरिया को सर्वाधिक (359) एवं अन्य अजय अग्रवाल (317) अजय पाटोदिया (340), नवीन अग्रवाल (313), संतोष काँवाटिया (342), सूरज जालान (334), विकास तुलस्यान (335), विमल फतेहपुरिया (348), विनय अग्रवाल (330), विशाल बुधिया (318) को मत मिले । चुनाव में दादी सेवक परिवार पैनल के सभी सदस्य हार गये। चुनाव अधिकारियों ने सभी व्यवस्था एवं सुचारू मतदान के लिया सभी का आभार व्यक्त किया।