सूरत।नदीमा फार्म हाउस पूणा गांव में बीदासर प्रजापति मंडल सूरत द्वारा रविवार को होली स्नेह मिलन का आयोजन किया गया।जिसमें बीदासर प्रजापति समाज के सैकड़ों महिला पुरुष बच्चो ने भाग लिया।सभी ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाये दी।
स्नेह मिलन में बीदासर प्रजापति मंडल के अध्यक्ष लक्ष्मण भाभोरिया, सचिव बजरंग कराड़वाल और कोषाध्यक्ष सुरेश कराड़वाल ने अतिथि फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम,नंदलाल पांडव,डिप्टी मेयर नरेंद्र पाटिल ,प्रजापति विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष मांगीलाल भाभोरिया,सचिव बनवारीलाल छापोला,राधा मानव सेवा चेरिटेबल सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट के गणेश रेवडियां का सम्मान किया।होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में सागर एंड पार्टी ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।इस अवसर पर समाज के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया।