सूरत।रिंगरोड की एसटीएम टेक्सटाईल मार्केट के दुकानदार ने दलाल के साथ मिलकर पांडेसरा के वीवर को 14.92 लाख रूपये की चपत लगाने का मामला सामने आया है।
पांडेसरा पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ डिंडोली क्षेत्र के ऐम्पायर रेसीडेंसी निवासी सनिकुमार नरेन्द्रभाई पटेल वीवर है। उनकी पांडेसरा क्षेत्र की मारुती इंडस्ट्रियल में वीर वैताल टैक्स, हनुमान टेक्स, श्री चामुंडा टेक्स, जय गोगा टेक्स, काव्या एंटरप्राइजेज, दिव्य टेक्स,जील टेक्सटाइल के नाम से लूम्स फैक्ट्री है।रिंगरोड की एसटीएम टेक्सटाईल मार्केट की दुकान नंबर-1023 में इस्मिता फैशन के मालिक पुर्बाराम पुष्पाराम ने महेश चांडक नामक कपड़ा दलाल के साथ मिलकर वर्ष 2023 में पीड़ित वीवर का सम्पर्क किया। उसके बाद तय समय पर पैसों का भुगतान करने का आश्वासन देकर 26 मई 2023 से 23 दिसम्बर 2023 के दौरान उधारी में 42.59 लाख रूपये का ग्रे कपड़े का माल खरीदा था। जिसमे से 25.23 लाख रूपये का भुगतान किया और बकाया 14.92 लाख रूपये समय पर देने का वादा किया था। लेकिन ठगों ने पैसों का भुगतान नहीं किया। पीड़ित वीवर ने दुकानदार व दलाल के खिलाफ पांडेसरा थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है