पालघर।महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्या साध्वी श्री डॉ. पीयूषप्रभा जी ठाणा 4 के चातुर्मास की परिसम्पन्नता होने पर मृगसर कृष्णा एकम 16 नवंबर को प्रातःकाल प्रदेशी राजा का व्याख्यान देकर तेरापंथ भवन से चातुर्मासिक मंगल विहार किया। मंगल विहार में बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए।
चातुर्मासिक मंगल विहार रैली में केसरिया साड़ी पहनी हुई महिला मंडल की बहने जय घोष करते हुए सबके आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। किशोर मंडल, तेरापंथ युवक परिषद्, सभा और अणुव्रत समिति आदि के पदाधिकारी सदस्य आदि भाई सफेद गणवेश में जयघोष करते हुए नयनाभिराम दृश्य उपस्थित कर रहे थे।
मंगल विहार रैली शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए बाफना सेनटोरियम MIDC गेट के सामने, बोईसर रोड स्थल पर पहुंचकर समारोह रूप में परिवर्तित हो गई।
सभा अध्यक्ष चतुर जी तलेसरा, मंत्री दिनेश राठोड़, महिला अध्यक्ष्या संगीता चपलोत, मंत्री रंजना तलेसरा, तेयुप अध्यक्ष भावेश सिसोदिया, मंत्री विक्रम बाफना के साथ पूरा श्रावक समाज मंगल विहार में सहभागी बना। समाचार प्रदाता मिडिया प्रभारी योगेश राठोड़।