IMG-LOGO
Share:

सूरत पुलिस को बड़ी सफलता, डेढ़ करोड़ रुपये का ड्रग्स जब्त, 5 आरोपी गिरफ्तार

IMG

सूरत पुलिस को बड़ी सफलता, डेढ़ करोड़ रुपये का ड्रग्स जब्त, 5 आरोपी गिरफ्तार
गुजरात के पोरबंदर में मादक पदार्थ बरामद किए जाने के बाद शनिवार को पुलिस ने सूरत शहर से करोड़ों की ड्रग्स पकड़ी है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

सूरतः गुजरात के सूरत में शनिवार को दो अलग-अलग जगहों पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की है। पुलिस ने बताया कि सूरत शहर में दो जगहों से मादक पदार्थ ‘मेफेड्रोन’ जब्त किया गया। साथ ही पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इनके गैंग के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि गश्त के दौरान सूरत शहर की अपराध शाखा के जवानों ने हजीरा-सयान मार्ग पर बाइक सवार तामिर शेख (20) और साहिद दीवान (19) नाम के दो व्यक्तियों के पास से 974 ग्राम मेफेड्रोन बरामद किया। इसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों ने भागने की कोशिश की और एक खेत में छिप गए, लेकिन करीब छह घंटे के तलाशी अभियान के बाद उन्हें पकड़ लिया गया। 
संबंधित मामले में 55 लाख रुपये कीमत का 554 ग्राम मेफेड्रोन जब्त कर तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने मुंबई से ये मादक पदार्थ खरीदा था। अधिकारी ने तीनों की पहचान इरफाखान पठान, मोहम्मद रफीक और असफाक कुरैशी के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि पांचों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। 

बता दें कि इस साल अब तक लगभग 3,400 किलोग्राम विभिन्न ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थ जब्त किए गए हैं, जिससे अब तक तीन मामलों में 11 ईरानी और 14 पाकिस्तानी नागरिकों की गिरफ्तारी हुई है।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor