जोधपुर सरदारपुरा : आज प्रातः तातेड भवन में आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री प्रमोद श्री आदि ठाणा - 5 का मंगल भावाना समारोह मनाया गया । नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ उसके बाद महिला मंडल की बहनों ने मंगलाचरण किया । सभा अध्यक्ष, महिला मंडल अध्यक्ष, युवक परिषद के अध्यक्ष ,मंत्री तथा समाज के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपने भाव व्यक्त किए तथा साध्वी श्री जी के प्रति अपनी मंगल भावना व्यक्त की । सभी ने सबसे सामूहिक क्षमा याचना की । साध्वी श्री विजय प्रभा जी ने अपने विचार व्यक्त किए। साध्वी श्री प्रमोद प्रभा जी ने प्रेरणा पाथेय दिया उसके बाद प्रदेशी राजा का व्याख्यान किया । कार्यक्रम का सफल संचालन चेतना घोड़ावत ने किया ।
अमर नगर तेरापंथ भवन : आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री जिन बालाजी ठाणा 4 का अमरनगर भवन में अर्हत वंदना के पश्चात मंगल भावना समारोह मनाया गया । नमस्कार महामंत्र से कार्याक्रम का शुभारंभ हुआ । युवक परिषद के भाइयों ने मंगलाचरण किया, इसके पश्चात सभी संघीय संस्थाओं के अध्यक्ष मंत्री के साथ सभी ने अपने विचार प्रस्तुत किए । महिला मंडल की बहनों ने बहूत ही भावुक विदाई गीतिका प्रस्तुत की । सभी वक्ताओं ने साध्वी श्री के स्वास्थ्य तथा विहार के प्रति आध्यात्मिक मंगल कामना की । सभी साध्वी वृन्द ने अपने सफल चतुर्मास के उपलक्ष्य में सुमधुर गीतिका प्रस्तुत की उसके पश्चात साध्वी श्री जिनबाला जी ने अपना प्रेरणा पाथेय दिया । कार्यक्रम का सफल संचालन मनसुख जी संचेती ने किया ।
तातेड़ भवन
साध्वी श्री प्रमोद श्री जी का मंगल विहार आज प्रातः सवा 8 बजे तातेड़ भवन से हुआ साध्वी श्री जी रेली के साथ विहार करके पाल रोड स्थित महेन्द्र सा सुराणा के मकान पधारे, तथा वहीं दूसरी ओर साध्वी श्री जिनबाला जी प्रातः सवा आठ बजे विहार करके रेली के साथ गुलाब नगर पधारे । इसके बाद साध्वी श्री जी ने परदेशी राजा का व्याख्यान का वाचन किया ।