बेगमपुरा में प्राची टेक्सटाईल के व्यापारी द्वारा दलाल के मार्फ़त ग्रे कपड़ा उधार मंगवाकर पेमेंट नही चुकाया
सूरत।आंजना फार्म में लूम्स खाता चलाने वाले सलाबतपुरा के वीवर के पास से दलाल के मार्फत ग्रे कपड़ा उधार मंगवाकर बेगमपुरा नवाबवाड़ी के व्यापारी ने 21.88 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला सलाबतपुरा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है।
सलाबतपुरा पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सलाबतपुरा वचली शेरी में रहने वाले वीवर निकुंज भाई महेंद्र भाई टालिया आंजना फार्म स्थित जय भवानी इंडस्ट्रियल एस्टेट में बोनेक्स टेक्सटाइल,बी.एन.प्रोडक्ट तथा अम्बे टेक्सटाइल के नाम से लूम्स खाता से ग्रे कपड़े का व्यापार करते है।वेसु के कपड़ा दलाल विपिनकुमार,शंभु भाई के मार्फ़त बेगमपुरा नवाबवाड़ी में प्राची टेक्सटाइल फर्म के व्यापारी रहीश अवधेश सिंह को दिनांक 29.01.2024 से 26.02.2024 के दौरान वीवर निकुंज भाई ने अपनी तीनो फर्मो से 21,88,342 रुपये का ग्रे कपड़ा बेचा था।तय समय पर भुगतान न चुकाने पर निकुंज भाई ने सलाबतपुरा पुलिस थाने में ठगी की शिकायत की थी।निकुंज भाई की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कपड़ा दलाल विपिनसिंह व व्यापारी रहिशसिंह के खिलाफ धोखाधड़ी व विश्वासघात का मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू की है।मामले को जांच पीएसआई एस.आर.यादव कर रहे है।