दलाल के मार्फ़त माल खरीदी कर चार व्यापारियों ने पेमेंट नही चुकाया
सुरत।रिंग रोड स्थित अभिषेक मार्केट के व्यापारी से दलाल के मार्फत उधार कपड़ा खरीदने के बाद पेमेंट नही चुकाया।व्यापारी ने दलाल व चारो व्यापारियों के खिलाफ सलाबतपुरा फकीस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
सलाबतपुरा पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार अठवा लाइन्स गोकुलम डेरी के पास सपना बिल्डिंग में रहने वाले विशाल राकेश सेठ रिंग रोड स्थित अभिषेक मार्केट की दुकान न 1030.31में माँ वैष्णवी प्रिंट्स नाम से कपडे का व्यापार करते है।
कपड़ा दलाल परेश मेहता के मार्फत मिलेनियम मार्केट में वॉयब्रेट इंटरप्राइजेज के व्यापारी मुकेश जैन व इसके भागीदार सज्जन राजपुरोहित,वीरा डिजाइनर फर्म के व्यापारी चमनसिंह गौड़, एकान्श एन.एक्स.फर्म की व्यापारी कल्पिता मुकेश जैन ने विकास राकेश सेठ की फर्म माँ वैष्णवी प्रिंट्स से दिनांक 20.07.2023 से 30.03.2024 के दौरान 14,62,021 रुपये का कपड़ा उधार खरीदा था।तय समय पर पेमेंट न चुकाकर चारो व्यापारी बहाने बनाकर,आनाकानी कर समय व्यतीत कर रहे थे।
विशाल सेठ द्वारा सलाबतपुरा पुलिस थाने में की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दलाल और चारों व्यापरियों के खिलाफ विश्वासघात व धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है।मामले की जांच पीएसआई एम के कापड़िया कर रहे है।