श्री निवास साड़ी के व्यापारी वीरेंद्र रामजी बरनवाल ने की 1.70करोड़ की ठगी
सूरत।रिंग रोड स्थित आंजना फार्म के एचटीसी मार्केट-1के व्यापारी ने दलालो के मार्फ़त करोड़ो रूपये का ग्रे कपड़ा उधार खरीदी कर भुगतान किए बिना दुकान बंद कर फरार हो जाने का मामला सामने आया है।पीड़ित वीवर ने सलाबतपुरा पुलिस थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।
सलाबतपुरा पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार पांडेसरा वेलकम के सामने आशीर्वाद टाउन शिप विभाग-1में रहने वाले विपुलकुमार जयंतीलाल पटेल स्थानीय क्षेत्र में आई श्री नाथजी इंडस्ट्रियल इस्टेट प्लाट न.3-4में गायत्री टेक्सटाइल औऱ महाकाली टेक्सटाईल के नाम से लूम्स खाते पर ग्रे कपड़े का उत्पादन कर व्यापार करते है।
उनके परिचित कपड़ा दलाल सतवीर शर्मा के मार्फ़त संपर्क करने वाले वीरेंद्र रामजी बरनवाल ने रूबरू मुलाकात कर बताया कि आंजना फार्म स्थित एचटीसी मार्केट-1में दुकान न.1005 में श्री निवास साड़ी के नाम से उसका दुकान है।नियमित पेमेंट चुकाने का भरोसा कराने पर व्यापार शुरू किया था।इस दौरान दिनांक 23.11.2022 से 30.10.2023 के बीच ग्रे कपड़ा खरीदी किया।करीब 1 वर्ष में हुवे व्यापार का वीवर विपुल भाई को 1,70,10,917 रुपये बकाया लेना था।इसका पेमेंट चुकाने की बजाय व्यापारी वीरेंद्र बरनवाल अपनी दुकान व मोबाइल बंद कर पलायन कर गया।इस संदर्भ में वीवर विपुल भाई की सलाबतपुरा पुलिस थाने में की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पुलिस ने व्यापारी वीरेंद्र रामजी बरनवाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू की है।मामले की जांच पीएसआई पी.के. चौधरी कर रहे है।