IMG-LOGO
Share:

प्रभु महावीर के 2550वें निर्वाण वर्ष के अवसर पर आध्यात्मिक परिवार द्वारा आयोजित की गई निबंध स्पर्धा

IMG

सूरत। इस वर्ष भगवान महावीर के निर्वाण का 2550वां वर्ष है। केंद्र सरकार द्वारा इस अवसर पर विविध आयोजन करने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई है। अतः इस अवसर पर आध्यात्म परिवार नामक जैन संस्था ने समग्र गुजरात के कक्षा 6 से कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए भगवान महावीर का जन्म और उपदेशों के विषय पर एक निबंध स्पर्धा का आयोजन किया है। इस स्पर्धा के लिए गुजरात सरकार के शिक्षा विभाग की मंजूरी ली गई है। गुजरात की सरकारी और प्राइवेट की करीब 30000 शालाओं में इसके लिए सरकारी परिपत्र भेजा गया है। कक्षा 6 से 8 के छात्रों के लिए 500 शब्दों में और कक्षा 9 से कक्षा 12 के छात्रों के लिए लिए 800 शब्दों में निबंध लिखना है। इस स्पर्धा का समय 8 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक है।
उल्लेखनीय है कि इस स्पर्धा के लिए भगवान महावीर के जीवन और उपदेशों को संक्षेप में जानकारी मिले, इसके लिए अप्रैल महीने में अहमदाबाद में जिसे विक्रमी कहा जा सके, ऐसे 35 जिनको दीक्षा दी गई है, ऐसे जैन आचार्य योगतिलकसूरिजी द्वारा लिखित और आध्यात्म परिवार द्वारा प्रकाशित साहित्य सभी स्कूलों में पहुंचाया गया है। इस स्पर्धा का आयोजित करने का संस्था का आशय को ऑर्डिनेटर चिरागभाई शाह ने बताया कि भगवान महावीर का जीवन प्रजा में संस्कार डालने के लिए आदर्शभूत है। यह बालकों में उतरे, इसके लिए असफलता आयोजित की गई है। इस स्पर्धा में कोई भी छात्र अपने स्कूल द्वारा ही जुड़ सकता है। कोई भी साला 50 या उससे अधिक उसके पास स्पर्धक होंगे तो वे जुड़ सकते हैं। स्पर्धा की जानकारी लोगों तक होते ही 24 घंटे के अंदर ही गुजरात के कोने कोने से इंक्वारी आनी शुरू हो गई है।


विजेताओं के लिए पांच-पांच लाख का इनाम
स्पर्धा में प्राथमिक और माध्यमिक दोनों विभाग से विजेताओं को तालुका स्तर पर 3-3 विजेताओं को क्रमशः 1250 रुपए, 750 रुपए और 550 रुपए का ही नाम दिया जाएगा। गुजरात के प्रत्येक जिला तथा 4 महानगर पालिकाओं को एक-एक विजेता को 12550 रुपए का इनाम दिया जाएगा। राज्य स्तर पर दोनों विभाग के एक-एक विजेता को प्रथम इनाम 5,02,550 रुपए तथा द्वितीय इनाम 1,02,550 रुपए दिया जाएगा। 25 नवंबर को इस स्पर्धा के विजेताओं का नाम जारी किया जाएगा। 30 नवंबर को अहमदाबाद में महानुभावों की उपस्थिति में जिला तथा राज्य स्तर के सभी विजेताओं का इनाम वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।

000

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor