राहत दर में मिलेगी दवाइयां व सर्जिकल मेडिकल का सम्मान
सूरत।रविवार को सुबह 10 बजे परवत पाटिया स्थित ला-सिटाडेल काम्प्लेक्स में जय मातादी चेरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से जय मातादी मेडिकल स्टोर का शुभारंभ किया गया।
मेडिकल का विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री विक्रमसिंह भाटी फोस्टा महामंत्री चम्पालाल बोथरा,बाड़मेर जैन श्री संघ के महामंत्री पुखराज संकलेचा ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
जय माता दी चेरिटेबल ट्रस्ट बाड़मेर सूरत अहमदाबाद व नवसारी द्वारा पिछले 9 वर्षों से जनसेवा कार्य कार्य किये जा रहे है।संस्था द्वारा दो नो प्रॉफिट नो लोस एम्बुलेंस संचालित की जा रही है।साथ ही शिक्षा स्वास्थ्य के साथ आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की मदद की जाती है।
जय मातादी मेडिकल स्टोर में राहत दर में दवाइयां व सर्जिकल सम्मान उपलब्ध रहेंगे साथ ही चयनित 100 परिवारों को दो हजार तक की दवा मुफ्त प्रदान की जाएगी।संस्था का एम्ब्युलेंस मेडिकल के बाद अगला लक्ष्य परवत पाटिया विस्तार में अस्पताल खोलने का है जिससे विस्तार में रहने वाले परिवारों को होस्पिटल की सुविधा मिल सके।
इस अवसर पर उपस्थित पार्षद विजय भाई चौमाल,दिनेश भाई पुरोहित,विक्रमसिंह भाटी,चम्पालाल बोथरा,पुखराज संकलेचा डॉ. मलय,कुलदीप सनाढ्य(लोकतेज)विकास जैन का दुपट्टा तथा साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।इस अवसर पर पार्षद दिनेश पुरोहित ने कहा कि जय मातादी चेरिटेबल ट्रस्ट की टीम ने समाज सेवा का जो बीड़ा उठाया है व सराहनीय है।टीम में शामिल
युवाओं के उम्र में आजकल युवा भटक रहे है वही संस्था के युवाओं ने सेवा को चुना जो सेवा के साथ प्रेरणादायक भी है।डॉ. मलय ने महीने के एक दिन निःशुल्क जांच व मार्गदर्शन हेतु मेडिकल में समय देने का आव्हान किया।वही लोकतेज के सम्पादक कुलदीप सनाढ्य ने कहा निरन्तर जबाबदारी का कार्य जय मातादी चेरिटेबल ट्रस्ट कर रही है।एम्ब्युलेंस व मेडिकल के कार्य मे निरन्तर सेवा से जुड़े रहना होगा।