IMG-LOGO
Share:

श्री पार्श्व पद्मावती तीर्थ धाम कृष्णगिरी में कुंभ स्थापना से होगा आज 20वें ध्वजारोहण का आगाज

IMG

 

शुक्रवार विशेष श्री पार्श्व पद्मावती महापूजन में देश-दुनिया से उमड़ेंगे श्रद्धालु

18 अभिषेक महाविधान शनिवार को, थॉट योगा पर होगा लाइव प्रसारण

कृष्णगिरी। तमिलनाडु प्रांत के विश्व विख्यात कृष्णगिरी स्थित श्री पार्श्व पद्मावती शक्तिपीठ तीर्थ धाम के 20वें वार्षिक ध्वजारोहण प्रसंग का आगाज शुक्रवार, 10 जून को होगा। शक्तिपीठाधीपति, विश्व शांतिदूत, राष्ट्रसंत, आध्यात्म योगी परम पूज्य गुरुदेव श्रीजी डॉ वसंत विजय जी महाराज साहब की पावन निश्रा में होने वाले इस त्रिदिवसीय कार्यक्रम में शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे कुंभ स्थापना, दीपक स्थापना, पाटला पूजन व नवग्रह पूजन होंगे। इसके बाद दोपहर 2:00 बजे से श्री पार्श्व पद्मावती महापूजन होगा। तीर्थ धाम के डॉ संकेश जैन ने बताया कि दुबई, रोम, साउथ अफ्रीका, यूएसए, यूके व लन्दन सहित भारत देश के लगभग हर राज्य के शहर, गांव, जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुरुभक्त कार्यक्रम में शिरकत करने कृष्णगिरी पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि जैन धर्मावलंबी ही नहीं, सर्वधर्म व समाज की आस्था के प्रतीक तीर्थ धाम के वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम भव्यतापूर्वक भक्तिमय माहौल में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शनिवार को दोपहर 2:00 बजे से 36 जिनालय एवं देव कुलिकाओं में 18 अभिषेक महाविधान होगा। इसी क्रम में तीन दिवसीय कार्यक्रम की संपन्नता दिवस रविवार को प्रातः 10:00 बजे से स्नात्र महोत्सव एवं श्री सत्तरभेदी महा पूजन, विजय मुहूर्त 12.39 बजे आनंद दायक ध्वजारोहण होगा तथा दोपहर 2:00 बजे से 108 वृहद शांति स्नात्र महा पूजन होगा। 3 दिनों तक तीनों प्रहरों में स्वादिष्ट प्रसाद व्यंजन परमात्मा को भोग लगाकर आगन्तुक श्रद्धालुओं को परोसा जाएगा। वहीं प्रतिदिन संध्या में अनेक ख्यातनाम भजन कलाकारों द्वारा भक्तिमय संगीत की प्रस्तुतियां होंगी। राजस्थानी ढोल नगाडों की गूंज के साथ ध्वजा पताका फहराई जाएगी। डॉ संकेश ने बताया कि मां पद्मावती की सत्यता पर आधारित चमत्कारिक प्रसंगों की बेहतरीन नाटिका का मंचन भी उज्जैन व इंदौर के कलाकारों द्वारा यहां होगा। साथ ही बॉलीवुड एवं टीवी के अनेक कलाकार भी विविधता के साथ मनोरंजक व हास्य प्रस्तुतियां देंगे। इस दौरान 11 एवं 12 जून को राष्ट्रव्यापी नशा मुक्ति अभियान के तहत मुंह व गले की जांच-परामर्श का कैंप भी बेंगलूरु की डॉ सुषमा मेहता के निर्देशन में यहां आयोजित किया जाएगा। तीन दिवसीय ध्वजा महोत्सव के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पूज्य गुरुदेवश्री डॉ वसंत विजय जी महाराज साहब के अधिकृत-वेरीफाईड यू-ट्यूब चैनल थॉट योगा से लाइव किया जाएगा।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor