सूरत।युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी के पावन सान्निध्य में एवं साध्वी प्रमुखाश्री विश्रुतविभाजी के मार्गदर्शन में अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल उधना द्वारा क्षेत्रीय स्तर पर लक्ष्य कार्य शाला का आयोजन तेरापंथ भवन उधना के पास महाश्रमण समवसरण प्रवचन पंडाल में किया गया। कार्यक्रम की शुभ शुरुआत साध्वी प्रमुखा श्री विश्रुतविभा जी के द्वारा नमस्कार महामंत्र के मंगल उच्चारण से हुई । तत्पश्चात महिला मंडल की बहनों द्वारा मंगलाचरण किया गया। महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती सोनू बाफ़ना द्वारा सभी का स्वागत करते हुए स्वागत वक्तव्य दिया गया तत्पश्चात ABTMM गुजरात प्रभारी श्रीमती श्रेया बाफ़ना, ABTMM निवर्तमान महामंत्री श्रीमती मधु देरासरिया, ABTMM चीफ़ ट्रस्टी श्रीमती कनक बरमेचा द्वारा लक्ष्य (Back to Roots) कार्यशाला के संदर्भ मे अपने अपने विचारों की प्रस्तुति दी गई । तत्पश्चात उधना महिला मंडल की नव युवती बहनों द्वारा लक्ष्य की प्राप्ति के लिये back to roots की अहमियत को समझाते हुए शब्द चित्र की बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी गई ।
साध्वी प्रमुखा श्री विश्रुत विभा जी ने प्रेरणा पाथेय देते हुए फ़रमाया की लक्ष्य आधुनिक भले हो लेकिन अध्यात्म का पुट साथ में अवश्य हो तभी हम सही दिशा में गति कर सकते हैं। हमे आधुनिकता की चकाचौंध में अपने संस्कारों को नहीं भूलना चाहिए। हमे अपनी पुरानी परम्पराओ को संजीवित करते हुए अपने मार्ग पर आगे बढ़ते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए । कार्यशाला में ABTMM से चीफ़ ट्रस्टी श्रीमती कनक बरमेचा, सह मंत्री श्रीमती निधि सेखानी, श्रीमती मधु देरासरिया, गुजरात प्रभारी श्रीमती श्रेया बाफ़ना, कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती राखी बैद, श्रीमती पूर्णिमा गादिया की गरिमामय उपस्थिति रही। उधना महिला मंडल के संरक्षिका परामर्शक, पूर्वाध्यक्ष, पदाधिकारी, मंडल की कार्यकारिणी बहनें और लगभग 342 सदस्य बहनों की उपस्थिति रही। कार्यशाला में उधना के आसपास के क्षेत्र में सूरत, सचिन, लिंबायत, पर्वत पाटिया, बारडोली की बहनों की भी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का कुशल संचालन महिला मंडल मंत्री श्रीमती नीलम डांगी एवं आभार ज्ञापन महिला मंडल उपाध्यक्ष श्रीमती महिमा चोरड़िया के द्वारा किया गया ।