महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान जागरूकता में लिए सूरत के एक कपड़ा व्यापारी ने अनूठी पहल की।व्यापारी ने महाराष्ट्र की महिला मतदाताओं को मतदान कर सेल्फी भेजने पर कुरियर से एक साड़ी भेजने का ऑफर दिया।इस ऑफर का अच्छा प्रतिसाद मिला ।प्रथम 500 महिलाओं को मतदान कर व्हाटसअप पर सेल्फी भेजने का ऑफर में महिलाओं ने जागरूकता दिखाई व सुबह 11 बजे तक 569 महिलाओं ने मतदान कर अपनी सेल्फी भेजी।रघुकुल मार्केट संकल्प साड़ी के व्यापारी गोविंद गुप्ता ने बताया कि सुबह से व्हाटसअप पर महिलाओं द्वारा मतदान कर सेल्फी आने लगी।हम उन सभी जागरूक महिला मतदाताओं को उनके पते पर साड़ी कुरियर से भेज रहे है।साथ ही महिलाओं से आग्रह किया कि साड़ी का कुरियर मिलने के बाद एक सेल्फी अवश्य भेजे ताकि हम जानकारी रहे कि जागरूक महिला मतदाता को उनका उपहार प्राप्त हो गया है।गुप्ता ने बताया कि इस ऑफर से बहुत खुशी हुई व महाराष्ट्र के सभी इलाको से मेसेज आये।
मुख्यतः नंदुरबार,मुम्बई,अमलनेर,नांदेड़,जलगांव,पूना,नासिक,अमलनेर,गोंदिया, नागपुर भुसावल आदि कई विधानसभा क्षेत्रों की महिलाओं की सेल्फी मतदान के चिन्ह के साथ प्राप्त हुई।गोविंद गुप्ता देश मे विधानसभा का चुनाव हो या लोकसभा का मतदाताओं की जागरूकता के लिए नये नये प्रयोग करते रहते है।