पेरेम्बूर, चेन्नई / बालोतरा : श्री सिवांची जैन युवा मंडल द्वारा सिवांची प्रीमियर लीग (SPL) -2 का आयोजन हुआ। यह लीग तीन रविवार के दरमियान खेला गया। जहां 8 टीमों ने भाग लिया। उसमे से 4 टीम मोहनखेड़ा वॉरियर्स, चौपड़ा सेवियर्स, किटू हॉलीडेज और विक्ट्री टाइटंस सेमीफाइनल में पहुंची। चारों टीमों नें अपने अपने मैच को जीतने के लिए भरकस प्रयास किया। आपस में अच्छा प्रदर्शन करते हुए मोहन खेड़ा और विक्ट्री टाइटंस फाइनल में पहुंचे। फाइनल रात्रि 10.30 बजें से एसपीआर सीटी खेल मैदान में फ्लड लाइट्स के बीच खेला गया। दोनो टीमों ने आखरी ओवर तक अपनी ओर से बहुत ही शानदार तरीके से प्रदर्शन किया और _*विक्ट्री टाइटंस SPR SPL कप के विजेता बनें।*_
अध्यक्ष ललित मुणोत ने बताया कि यह मैच के मुख्य टाइटल स्पॉन्सर एसपीआर सीटी और सहप्रायोजक अरिहंत हार्डवेयर रहे। ये मैच 8 टीम के बीच में हुए और बहुत ही प्राफेशनल रूप से खेले गयें। इस मैच के माध्यम से युवा पीढ़ी में आपस में मेलझोल बड़ा। *विक्ट्री टाइटंस के ऑनर देवन दाँती, बालोतरा ने बताया कि यह जीत टीम के सामुहिक प्रयास का नतीजा है।*
सचिव अनिल जीरावला ने बताया की इस मैच में सब खिलाड़ी द्वारा बहुत सहयोग रहा और इसमें स्पोर्ट्स कमिटी मे कुणाल कांकरिया, राजेश बाफना, राहुल बागरेचा, राकेश पालरेचा ने बहुत ही सुचारू रूप से रूपरेखा प्रस्तुत की और इसको ऐतिहासिक बनाया। इसमें विकास भंसाली, रितेश बागरेचा, संजय देशरेल्ला का भी बहुत सहयोग रहा। इसमे सहसचिव राजेश कटारिया ने बहुत ही शानदार कमेंटरी की। यह पूरा मैच लाइव था, जहां समाज के बाकी दर्शक घर बैठ के देख रहे थे। सिवाणची जैन संघ के पदाधिकारी के साथ तमिलनाडु जैन महामंडल के अध्यक्ष ललितजी खांटेड और सचिव मनोजजी एवं समाज के सदस्यों ने भी स्वयं आकर खिलाड़ियों की होसला अफजाई की। आने वाले समय में जल्द ही और भी स्पोर्ट्स प्रतियोगिता होगी।