- प्रधानमंत्री ने राजकोट जिले के आटकोट में के. पी. डी. मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण किया
राजकोट।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि सरकार के प्रयासों के साथ जनता के प्रयास जुड़ने से सेवा करने की शक्ति बढ़ जाती है। के. पी. डी. मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल इसका एक उत्तम उदाहरण है। वर्तमान सरकार ने गरीबों की सेवा कर उनका सशक्तिकरण करने की विशिष्ट परिपाटी स्थापित की है। पीएम मोदी ने शनिवार को राजकोट जिले के आटकोट में 200 बेड की सुविधा वाले के. डी. परवाडिया मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण करते हुए उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा, “सरकार का ऐसे स्वास्थ्यप्रद वातावरण का निर्माण करने का लक्ष्य है, जिसमें अस्पताल खाली रहें। इस सरकार ने गरीब की सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के कार्य को प्राथमिकता दी है। ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ मंत्र पर चल कर सरकार ने देश के विकास को नई गति दी है।” उन्होंने कहा कि भारत में समग्र अमेरिका एवं यूरोपीय देशों की कुल जनसंख्या से अधिक नागरिक आयुष्मान योजना के अंतर्गत नि:शुल्क उपचार पा रहे हैं, जो भारत की सुदृढ़ स्वास्थ्य व्यवस्था का प्रत्यक्ष प्रमाण है। केन्द्र सरकार के सुशासन के 8 वर्ष पूर्ण होने के संदर्भ में प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात की धरती ने उन्हें लोककल्याण के कार्य करने की नीति-रीति सिखाई है। ये महात्मा गांधी तथा सरदार वल्लभभाई पटेल की पवित्र भूमि के ही संस्कार हैं, जिसके फलस्वरूप उन्होंने पिछले 8 वर्षों में भूल से भी ऐसा कोई काम नहीं किया, जिससे आपको या देश के किसी भी नागरिक को नीचा देखना पड़े। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वर्ष 2001 में समग्र गुजरात मे मेडिकल शिक्षा क्षेत्र में कुल 1100 सीटें थीं, जो वर्ष 2022 में बढ़ कर 8000 हुई हैं। मोदी ने सुनिश्चित किया कि राज्य भर में सरकारी व निजी सहित कुल 30 मेडिकल कॉलेज कार्यरत् हैं और राज्य सरकार का राज्य के हर ज़िले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का संकल्प है। उन्होंने गौरव के साथ कहा कि ‘स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी’ ने समग्र विश्व में सबसे ऊँची प्रतिमा के रूप में स्थान प्राप्त किया है, जो समग्र राज्य के लिए गौरव की बात है। गुजरात ने इतना बड़ा काम इतनी तेज़ी से पूर्ण कर अपनी शक्ति स्थापित की है। उन्होंने गुजरात की औद्योगिक प्रगति की झाँकी कराते हुए कहा कि समग्र गुजरात में विकसित मध्यम-सूक्ष्म-लघु उद्योग ही गुजरात की सच्ची शक्ति एवं विशिष्ट पहचान हैं। वडोदरा से वापी तक के पूर्ववर्ती औद्योगिक विकास के स्थान पर आज समग्र राज्य में औद्योगिक विकास फैला है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी अंतरढाँचागत सुविधाओं के जरिये उद्योगों के विकास के लिए पर्याप्त रूप से प्रयत्नशील है। उन्होंने कहा कि मोरबी का सेनेटरी उद्योग, जामनगर का ब्रास पार्ट उद्योग तथा राजकोट का ऑइल इंजन उद्योग विश्व स्तर पर ख्याति प्राप्त कर चुका है। तदुपरांत नई फार्मा कंपनियाँ गुजरात में अपनी इकाइयाँ स्थापित कर रही हैं, जिससे गुजरात सभी क्षेत्रों में तेज़ गति से आगे बढ़ रहा है। मोदी ने नए लागू किए गए नियम की जानकारी देते हुए कहा कि अब मातृभाषा में शिक्षा प्राप्त करने वाला विद्यार्थी भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेगा, जिससे समग्र राज्य में उच्च शिक्षा की दर बढ़ेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सरकार ने इस बात का ध्यान रखा है कि देश के ग़रीब-मध्यम वर्ग के लोगों को कठिन स्थिति का सामना न करना पड़े। भाजपा सरकार प्रत्येक नागरिक को योजना का 100 प्रतिशत लाभ पहुँचाने का अभियान चला रही है। जब अंतिम छोर के मानव तक योजना पहुँचाने का लक्ष्य हो, तब भेदभाव, भ्रष्टाचार या परिवारवाद के लिए कोई स्थान नहीं रहता है। उन्होंने कहा कि समग्र राज्य में बनाए गए सिक्स लेन राजमार्गों से गुजरात के बंदरगाहों की शक्ति बढ़ी है। आज घोघा-दहेज रो-रो फेरी सर्विस साकार हुई है, जिससे सूरत-सौराष्ट्र के बीच 300 से अधिक किलोमीट की दूरी मिनटों में तय की जा सकती है। प्रधानमंत्री के करकमलों से लोकार्पित हुए श्री के.डी. परवाडिया मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में गायनेक, सर्जरी, ऑर्थोपेडिक, पीडियाट्रिक, मेडिसिन, रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी, डेंटल और फिजियोथैरेपी विभाग में विशेषज्ञ डॉक्टरों की फ़ुलटाइम सेवा उपलब्ध होगी। वहीं, नेफ्रोलॉजी, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, रूमेटोलॉजी, यूरोलॉजी, गेस्ट्रो सर्जरी, गैस्ट्रोलॉजी, ओंकोलॉजी और क्रिटिकल केयर जैसे विभागों में सुपर स्पेशलिटी डॉक्टरों की विज़िटिंग डॉक्टर के रूप में सेवाएँ उपलब्ध होंगी। गंभीर और बड़ी बीमारियों के निदान और उपचार के लिए अब बड़े शहरों में जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर ही रियायदी दरों पर स्वास्थ्य संबंधी सभी सेवाएँ मिल सकेंगी, जिससे लोगों के समय और पैसों की बचत होगी।