सूरत। राजस्थान सैनी माली समाज विकास ट्रस्ट की ओर से 4 और 5 जनवरी को समाज भवन, ओवियान गांव में सामूहिक स्नेह मिलन का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से शिक्षा जागृति और महिला सशक्तिकरण पर सत्र आयोजित किए जाएंगे।
मीडिया प्रभारी घनश्याम मारोठिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन में समाज की नारी शक्ति को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। साथ ही, समाज के गणमान्य लोग आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों और उनके बच्चों को शिक्षा (फीस और पुस्तकें) एवं स्वास्थ्य (मेडिकल सहायता) में सहयोग प्रदान करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता दानाराम सैनी करेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य समाज के बच्चों और महिलाओं को प्रोत्साहित करना और उन्हें बेहतर भविष्य के लिए प्रेरित करना है।
शनिवार रात्रि को ट्रस्ट द्वारा भजन संध्या का आयोजन होगा।जिसमें भजन कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।