सूरत।अग्रवाल विद्या विहार, डिंडोली द्वारा अपना प्रथम वार्षिक समारोह शनिवार को मनाया गया। अग्रवाल समाज विद्या विहार ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय सरावगी ने बताया की वार्षिक समारोह को "संस्कार - जीवन जीने की कला" की थीम पर आयोजित किया गया। आयोजन में सूरत जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.भागीरथ सिंह परमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें।
समारोह में छात्रों द्वारा अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर अग्रवाल समाज विद्या विहार ट्रस्ट के उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, सचिव रसिक जालान, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश झुनझुनवाला, सीए बालकिशन अग्रवाल, अर्जुनदास अग्रवाल सहित अनेकों लोग उपस्थित रहें। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत के साथ हुआ।