IMG-LOGO
Share:

संस्कृति कल्चरल फाउंडेशन ने मनाया रजत जयंती वर्ष

IMG

 पूर्व अध्यक्षों,सहयोगी प्रेस,मीडिया,फोटोग्राफर,कोरियोग्राफर, मेकअप मैन आदि का भी किया सम्मान

चेन्नई।संस्कृति कल्चरल फाउंडेशन ने चेन्नई के चेटपेट स्थित लेडी अंडाल ऑडिटोरियम में अपनी स्थापना के रजत जयंती 25वें वर्ष के शुभ अवसर पर “मधुर सुनहरी यादें” कार्यक्रम का समायोजन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत शशी बागड़ी एवं सरिता सुराणा ने दीप प्रज्वलित से की। स्वागत अभिव्यक्ति देते हुए संस्कृति अध्यक्ष विमल चोरडिया ने प्रायोजकों,कद्रदान सदस्यों और अतिथियों का स्वागत किया।
 कार्यक्रम चेयरमैन,पूर्व अध्यक्ष श्री गिरी बागड़ी ने बताया कि संस्कृति के कलाकारों ने पिछले 25 वर्षों में मंच पर 102 कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जिसमे नृत्य, गीत और नाटक शामिल रहे। कला के क्षेत्र अनुपम योगदान देने वाले कलाकारों को प्रतिवर्ष अलग अलग अदाकारों को 'कलाश्री' सम्मान से सम्मानित किया जाता हैं।
  देश के सुप्रसिद्ध 'डांस स्मिथ ट्रूप' जिन्होंने देश और विदेश में 6 हज़ार से अधिक प्रस्तुतिया पेश की है, ने नए एवं पुराने गीतों पर नृत्य द्वारा शानदार प्रस्तुति दी।
संस्कृति ने पिछले पच्चीस वर्षों में अपने सभी सहयोगियों प्रेस,मीडियाफोटोग्राफर,कोरियोग्राफर,मेकअप मैन आदि का मोमेंटो द्वारा सम्मान किया।'न्यूज शुभ' को भी संस्कृति को दिये सहयोग के लिए सम्मानित किया।
'ओम शांति ओम' गीत की प्रस्तुति में सभी पूर्व अध्यक्षों ने निराले अंदाज में मंच पर एंट्री की एवम् उनके कार्यकाल में आयोजित किए सभी कार्यक्रमों की झलकियाँ वीडियो प्रेजेंटेशन द्वारा दिखाई गई। मुख्य अतिथि श्री सत्यभ्राता साहू आईएएस ऑफिसर ने सभी पूर्व अध्यक्षों का मोमेंटो से सम्मान किया एवं संस्कृति द्वारा कला के क्षेत्र में किए गए कार्यों की सराहना की।
 मुख्य अतिथि  सत्यभ्राता साहू एवं विशिष्ट अतिथि  राजेंद्र हीरावत का शाल एवं मोमेंटो द्वारा सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की सुन्दर समायोजना में चेयरमैन गिरी बागड़ी के साथ देवरतन डागा,विनोद कोठारी,जयंतीलाल तेलीसरा,नितिन सोगानी शशिकांत बांठिया, शांतिलाल लुंकड़,कमल छल्लानी,मुकेश मुथा,महेश दमानी,दीपक कोठारी,प्रमोद गादिया,राजेश सुराणा इत्यादि कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा।
 कार्यक्रम का संचालन धनपत जैन ने किया और सहसचिव महावीर पारख ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
 

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor