दलाल के मार्फ़त उधार माल मंगवाकर पेमेंट नही भेजा, सलाबतपुरा पुलिस थाने में हुआ मामला दर्ज
सूरत।टेक्सटाईल मार्केट से धोखाधड़ी की वारदातें हर रोज सुनने में आ रही है।ले-भागु प्रवृति के दलाल व व्यापारी हर वर्ष सूरत के कपड़ा मार्केट का बड़ा नुकसान कर रहे है।ऐसे ही मामले में दलाल के साथ मिलकर मुम्बई व महाराष्ट्र के 11 व्यापारियों ने सूरत के साड़ी व्यापारी का साथ 97.04 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने का मामला सलाबतपुरा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है।
सलाबतपुरा पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ पर्वत पाटिया पूणा कुंभारिया रोड स्थित अक्षर टाउनशिप निवासी लक्ष्मण मोहनभाई प्रजापति साड़ी का रिंगरोड स्थित रघुकुल टेक्सटाईल मार्केट की दुकान नंबर-सी/1254-55 में जय अंबे टेक्सटाइल फर्म के नाम से साड़ी का दुकान है।मुंबई व महाराष्ट्र के ग्यारह ठगों ने दलाल के साथ मिलकर जुलाई 2024 में पीड़ित व्यापारी का सपंर्क किया। उसके बाद उधारी के पैसों का समय पर भुगतान करने का झांसा देकर 1.13 करोड़ रूपये की साड़ी खरीदा था। जिसमे से ठगों ने 16.18 रुपए भुगतान कर बकाया 97.04 लाख रूपये तय समय पर देने का वादा किया था। पेमेंट चुकाने की समयावधि पूर्ण होने के बाद भी ठगों ने पैसों का भुगतान नहीं किया।आखिर पीड़ित व्यापारी लक्ष्मणभाई ने सलाबतपुरा थाने में ग्यारह व्यापारियों व दलाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने आगे की जांच शुरू की है।
इनके खिलाफ हुआ मामला दर्ज
1. कांतिलाल शाह कपड़ा दलाल
2.जय दुर्गा टेक्सटाइल के मालिक 105, पहली मंजिल, हिल्टन आर्केड शॉपिंग सेंटर, एवरशाइन सिटी,वसई पूर्व मुंबई,
3.जानवी क्रिएशन्स के मालिक दुकान नंबर 18, आशापुरा अपार्टमेंट, गांसोली, नई मुंबई,
4.आस्था क्रिएशन के मालिक भाग नंबर-491-ए, कमरा नंबर- 12, शीतला माता मंदिर, समोर, उल्हासनगर मुंबई
5.धनलक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी प्रोपराइटर शॉप नंबर-236, हाउस नंबर-4929, बेल होंगल रोड,हिरेबगेवडी, बेलगाम, महाराष्ट्र,
6.त्रिशा क्रिएशन्स के मालिक दुकान नंबर-8 बी-6, रश्मी स्टार सिटी, जुचंद्र रोड,नियागम, पालघर, पूर्वी मुंबई,
7.वर्धमान ट्रेडिंग कंपनी के मालिक दुकान नंबर-193, ग्राउंड फ्लोर, गणेशपुर गली, शाहपुर, बेलगाम, महाराष्ट्र,
8.रेम्बो एंटरप्राइजेज के मालिक दुकान नंबर-7, सैयद मंजिल, दीनदयाल नगर, वसई, मुंबई, 9.नारी कलेक्शन के मालिक दुकान नंबर-04, तारे कंपाउंड,ग्रीष्णा होटल,दहिसर चेक नाका, दहिसर पूर्व,मुंबई
10.नवकार ट्रेडर्स के मालिक दुकान नंबर-बी-12, बेसमेंट, साईं कृपा मॉल,दहिसर स्टेशन के बगल में,एलटी रोड, दहिसर पश्चिम, मुंबई
11.माही टैक्स के मालिक दुकान नंबर-4,सत्यम पैलेस,श्री बाजार,उल्हासनगर-2,
12.न्यू टेक्सटाइल मार्केट के मालिक दुकान नंबर-3, कॉन पूर्णम प्लाजा,कल्याण भिवंडी रोड,भिवंडी,उल्हासनगर मुंबई