सूरत।माँ जीण परिवार, सूरत द्वारा श्री जीणमाता मंगल पाठ का आयोजन रविवार को किया जाएगा। परिवार के सतीश अग्रवाल एवं मुकेश अग्रवाल ने बताया की इस मौके पर माँ का दरबार सिटी-लाइट के मेंहदीपुर बालाजी मंदिर स्थित श्री जीणमाता मंदिर में सजाया जाएगा। श्रृंगारित दरबार के समक्ष दोपहर सवा दो बजे से माँ जीण के जीवन चरित्र पर आधारित श्री जीणमाता मंगल पाठ का वाचन प्रेम जोशी द्वारा किया जाएगा।
परिवार के संजय अग्रवाल ने बताया कि पाठ के दौरान माताजी का जन्मोत्सव, गजरा उत्सव, चुनड़ी उत्सव आदि का भव्य आयोजन किया जाएगा। आयोजन में अखंड ज्योत, महाप्रसाद, छप्पन भोग,आलौकिक श्रृंगार आदि कार्यक्रम भी होंगे।