IMG-LOGO
Share:

स्पार्कल प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चांदी की प्रतिमा बनी आकर्षण का केंद्र

IMG

प्रधानमंत्री को समर्पित यह 3.75 किलोग्राम शुद्ध चांदी की प्रतिमा उनकी विशेष भेंट होगी- दिलीप टीबरेवाल

सूरत। दक्षिण गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एसजीसीसीआई) द्वारा आयोजित 'स्पार्कल इंटरनेशनल जेम्स एंड ज्वैलरी एग्जीबिशन-2024' में एक अनोखी और आकर्षक प्रस्तुति ने लोगों का ध्यान खींचा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंडोर स्टेडियम में आयोजित इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 3.75 किलोग्राम शुद्ध चांदी से बनी प्रतिमा प्रदर्शित की गई है।

प्रतिमा निर्माण की प्रक्रिया और विचार के बारे में शहर के बिशनदयाल ज्वैलर्स के संचालक दिलीप टिबड़ेवाल ने कहा कि उनकी टीम ने यह प्रतिमा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति सम्मान और प्रेरणा को समर्पित करते हुए तैयार की है। यह प्रतिमा आठ कारीगरों की तीन महीने की कड़ी मेहनत का परिणाम है। 
 टिबड़ेवाल ने बताया कि यह प्रतिमा केवल प्रदर्शनी के लिए बनाई गई है। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उचित समय पर भेंट करने की योजना है। यह अनूठी प्रतिमा स्पार्कल प्रदर्शनी में आकर्षण का प्रमुख केंद्र बनी हुई है।
बिशनदयाल ज्वैलर्स के स्टॉल पर इसे प्रदर्शित किया गया है,जहां गोल्ड, डायमंड और सिल्वर के नए और अनोखे आर्टिकल्स भी मौजूद हैं। इस मौके पर निशांत टिबड़ेवाल,सीमा टिबड़ेवाल और करिश्मा टिबड़ेवाल ने स्टॉल पर आने वाले आगंतुकों को इन आर्टिकल्स की विशेषताओं के बारे में जानकारी दी।
यह चांदी की प्रतिमा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति सम्मान और उनके प्रेरणादायक व्यक्तित्व को समर्पित है। दिलीप टिबड़ेवाल ने कहा कि "प्रधानमंत्री को समर्पित इस प्रतिमा को उनके प्रति सम्मान प्रकट करने और उनके व्यक्तित्व को दर्शाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है।"
स्पार्कल प्रदर्शनी में यह प्रतिमा आभूषण प्रेमियों के लिए अद्वितीय कृति के रूप में प्रदर्शित हो रही है और इसे देखने वालों में अत्यधिक उत्साह देखा जा रहा है। यह प्रतिमा केवल प्रदर्शनी के लिए है बिक्री के लिए नही है। गतिशिल और वायब्रन्ट प्रधानमंत्री के चलते आकार की प्रतिमा समय आने पर प्रधानमंत्री जी को भेट दी जायेगी।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor