सूरत. कपड़ा व्यापारियों से उधार में माल लेने के बाद पेमेंट नहीं चुका कर धोखा करने वाले फरार चल रहे आरोपी को सारोली पुलिस ने बिहार से धर दबोचा।
पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी का नाम आयुष रामेश्वरप्रसाद गुप्ता है और वह मूलत: बिहार के मुज्जफरपुर जिले का निवासी है। आरोपी के खिलाफ सारोली थाने में कपड़ा व्यापारियों ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई थी। आरोप है कि आरोपी ने दलाल के जरिए पीडि़त व्यापारियों से संपर्क किया और उन्हें समय पर पेमेंट चुकाने का वादा कर उधार में माल खरीदा। इसके बाद जब पेमेंट चुकाने का समय आया तो वह फरार हो गया था। पुलिस को आरोपी की तलाश थी। इस दौरान मुखबिर से उसके बिहार मुज्जफरनगर में होने की सूचना मिलने पर एक टीम बिहार रवाना की गई थी। टीम आरोपी को पकड़ कर सूरत ले आई।