द्वितीय कार्यकारी मंडल बैठक - सूरत समागम 2024
सूरत। दिनांक 21 और 22 दिसंबर 2024 को सूरत में होने जा रही अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा की पंचम कार्यसमिति मीटिंग और द्वितीय कार्यकारी मंडल बैठक को लेकर सूरत में माहेश्वरी समाज के सभी सदस्यों में जबरदस्त उत्साह है। इस भव्य आयोजन का मुख्य केंद्र श्री माहेश्वरी सेवा सदन होगा।
मीडिया प्रभारी महेश पुंगलिया ने बताया कि भारत और विदेशों से आने वाले करीब 1100 सदस्यों के लिए माहेश्वरी सेवा सदन माहेश्वरी भवन सीटी लाइट, अग्रसेन भवन सीटी लाइट सीरवी समाज भवन व होटलें में ठहरने की उत्तम व्यवस्था की गई है।
सूरत जिला माहेश्वरी सभा के अंतर्गत आने वाली 12 क्षेत्रीय सभाओं के सभी कार्यकर्ताओं ने इस आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात मेहनत की है। सभी कार्यकर्ता सूरत आने वाले अतिथियों के स्वागत-सत्कार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
महासभा से अजय काबरा, अजय राठी,दिनेश राठी और नारायण राठी की उपस्थिति रही, जिन्होंने आयोजन की अग्रिम बधाई दी।
इसके साथ ही मुरली सोमानी, श्याम भंडारी,कमल भूतड़ा, रंगनाथ भट्टड़,किशोर बाहेती, और पवन बजाज(अध्यक्ष, सूरत जिला माहेश्वरी सभा),सचिव अतिन बाहेती समेत पूरी टीम आयोजन की तैयारियों में जुटी हुई है।
माहेश्वरी भवन सीटी लाइट सचिव सुरेश तोषनीवाल ने बताया कि स्वागत-सत्कार और आतिथ्य के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
सचिव अतिन बाहेती ने बताया कि हमारे सभी सदस्यों में इस भव्य आयोजन को लेकर अत्यधिक जोश उमंग और खुशी का माहौल है।मुख्य मीटिंग 21 दिसंबर को दोपहर 4 बजे श्री माहेश्वरी सभागार पर्वत पाटिया में आयोजित होगी।
माहेश्वरी सेवा सदन सचिव शैलेश चंडक ने बताया कि यातायात,आवास और प्रसादी की बेहतरीन व्यवस्था की गई है, ताकि अतिथियों को सूरत में एक यादगार अनुभव मिले और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए सारी व्यवस्था को डिजिटलाइज किया गया है। मीडिया प्रभारी सुनील माहेश्वरी ने कहा कि
सूरत जिला माहेश्वरी सभा और सभी क्षेत्रीय संगठन इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समर्पित हैं।