दलाल वीरेन भाई व ओमप्रकाश मुंदड़ा समेत चार के खिलाफ इको सेल में मामला दर्ज
सूरत।विवरो से दलालो की मिलीभगत से करोड़ो रूपये का ग्रे कपड़ा उधार खरीद कर धोखाधड़ी करने वाले दो दलाल व दो व्यापारियों के खिलाफ इको सेल में मामला दर्ज हुआ है।
इको सेल सूत्रों से प्राप्य जानकारी अनुसार अमरेली जिले के आम्बा गांव निवासी, हाल हरिदर्शन रेसिडेंसी मोटा वराछा सूरत में रहने वाले चंद्रेश भाई बाबूभाई रामाणी योगीचौक वराछा स्थित पेरेडियम मॉल में अपने छोटे भाई परेश रामाणी के साथ भागीदारी में धीरज फैब्रिक्स तथा भाई की मालिकाना फर्म सुशीम क्रिएशन के नाम से ग्रे कपड़े का व्यापार करते है।चंद्रेश भाई व परेश भाई का लूम्स कारखाना राजहंस फीला इंडस्ट्रीज गांव लिडियाद,मांगरोल में है।
दिसम्बर 2023 में कपड़ा दलाल वीरेन भाई पटेल ने ऑफिस आकर बताया कि वो ग्रे कपड़े की दलाली करते है वो टेक्सटाईल मार्केट में कई व्यापारियों से ग्रे का व्यापार करते है।जो माल का समय पर पेमेंट दे देते है।पेमेंट की जबाबदारी उनकी रहेगी।वीरेन भाई की बातों पर भरोसा कर उनके साथ व्यापार करना स्वीकार किया।
वीरेन भाई ने चंद्रेश भाई का संपर्क सारोली नगरी सोसायटी निवासी व सारोली अवध-2 मार्केट दुकान न.49.50में महक क्रिएशन के मालिक मनिषभाई भरत भाई मिस्त्री से संपर्क करवाया था।शुरुआत में 7 दिन में पेमेंट चुकाकर चंद्रेश भाई को पूरे भरोसे में लेकर वीरेन भाई ने दिनांक 12.12.2023 को अवध-2मार्केट कपड़ा दलाल ओमप्रकाश मुंदड़ा की मुलाकात करवाई थीं।वीरेन ने ओमप्रकाश को अपना गुरु बताते हुवे वीरेन भाई को दलाली काम सिखाने की बाते की।ओमप्रकाश मुंदड़ा ने अपनी पेमेंट की जबाबदारी व बड़ी बड़ी बातें बताकर चंद्रेश भाई से कहा कि अवध-2मार्केट सारोली की दुकान न.1064-65 इडरिया इंटरप्राइजेज के संचालक राजेश गुप्ता ग्रे कपड़ा खरीदते है व पेमेंट समय पर चुका देते है।शुरुआत में ओमप्रकाश मुंदड़ा व वीरेन भाई दोनों के मार्फ़त महक क्रिएशन व इडरिया इंटरप्राइजेज में बेचे माल का पेमेंट समय पर मिल जाने से विश्वास भरोसे पर माल देना जारी रखा।दोनों दलालो ने व व्यापारियों ने माल खरीदना तो चालू रखा लेकिन पेमेंट देना बंद कर दिया तो चंद्रेश भाई ने माल देना भी बंद कर दिया।उसके बाद दोनों व्यापारियो ने दुकान बंद कर दी।
इस दौरान दोनों दलालो ने चंद्रेश भाई की फर्म धीरज फैब्रिक्स से महक क्रिएशन में दिनांक 06.12.2023से 07.03.2024 के दौरान अलग अलग बिलो से कुल 62,64,624रुपये का ग्रे कपड़ा मंगवाया था जिसकी एवज में दिनांक 16.03.2024 के दौरान 21,21,626 रुपये का पेमेंट चुकाने के बाद 36,47,947रुपये नही चुकाए।इसी तरह धीरज फैब्रिक्स फर्म से इडरिया इंटर प्राइजेज फर्म में दिनांक 11.01.2024 से 27.02.2024 के दौरान अलग अलग बिलो द्वारा 1,28,88,882 रुपये का कपडा उधार बेचा था जिसकी एवज में 10.03.2024 तक 39,66,048रुपये चुकाने के बाद 89,22,834रुपये नही चुकाया।छोटे भाई प्रवेश की फर्म शुशीम क्रिएशन फर्म से इडरिया एंटरप्राइजेज फर्म में दिनांक 01.03.2024को अलग अलग बिलो से 16,15,697 रुपये का कपड़ा भेजा जिसका कोई पेमेंट नही किया।दोनों दलालो पर भरोसा कर अपनी दोनों फर्मो से महक क्रिएशन व इडरिया एंटरप्राइज में बेचे माल का बाकी रहा कुल 1,41,86,478 रुपये का पेमेंट नही मिलने पर दोनों दलालो से पेमेंट की मांग करने पर गोल गोल बाते कर समय बिता रहे थे।इडरिया इंटरप्राइजेज के संचालक राजेश गुप्ता से संपर्क करने पर बताया कि इडरिया इंटरप्राइजेज फर्म ब्रिजेश नरोत्तम इडरिया की है तथा महक क्रिएशन के मालिक मनीष भाई भरत भाई मिस्त्री दोनों ने पेमेंट देने से मना कर दिया व दोनों ने अपनी दुकानें बंद कर दी।
महक क्रिएशन के मालिक ने 4,75,051 रुपये का विस्कॉस कपड़ा बोलकर रिटर्न दिया उसमे भी ठगी की।
चंद्रेश भाई को इन दोनों दलालो व व्यापारियों का सुनील भाई लाठियां ने रिफरेंस दिया था। उनसे सम्पर्क करने पर जानकारी मिली कि दोनों दलालो व व्यापारियों ने मिलकर उसके साथ भी धोखाधड़ी की है।उनका महक क्रिएशन में 6,41,207 रुपये तथा इडरिया इंटरप्राइज में 6,16,689 रुपये बकाया है।साथ ही जानकारी मिली कि व्यापारी मनीष भाई मिस्त्री के खिलाफ पूणा पुलिस थाना,कालूपुर पुलिस स्टेशन,अठवा पुलिस स्टेशन व सारोली पुलिस थाने में ओमप्रकाश मुंदड़ा के खिलाफ वराछा पुलिस थाने में धोखाधड़ी के मामले पहले से दर्ज है।
दोनों दलालो व व्यापारियों ने पुर्वनियोजित साजिश रचकर चंद्रेश भाई व उनके भाई की फर्म से कुल 1,41,86,478रुपये तथा सुनील भाई लाठियां के पास से 12,57,896 रुपये मिलाकर कुल 1,54,44,374 रुपये की धोखाधड़ी की।जिसकी शिकायत इको सेल पुलिस में करने पर पुलिस ने दोनों दलालो व दोनों व्यापारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू की है।पीएसआई वाई.जी.गिरनार मामले की जांच कर रहे है।