IMG-LOGO
Share:

सारोली श्याम संगिनी मार्केट के व्यापारी से 24.54 लाख की धोखाधड़ी-आयुष गुप्ता गिरफ्तार

IMG

बिहार की "मां तारा एजेंसी" के दलाल ने चार स्थानीय फर्मों को साड़ी का माल दिलवाने के  बाद पेमेंट नही देकर की ठगी: व्यवसायी आयुष गुप्ता गिरफ्तार

सारोली स्थित श्याम संगिनी मार्केट में स्थित "साव्या साची डिज़ाइनर एलएलपी" फर्म के एक व्यापारी से बिहार के "मा तारा एजेंसी" के प्रबंध दलाल द्वारा चार स्थानीय फर्मों के व्यापारियों के नाम 24.54 लाख रुपये की साड़ियाँ  उधार दिलवाया था। बिहार के ठग व्यापारी ने खरीदी साड़ी को  सस्ते दाम पर बेचकर पलायन कर लिया।ठगी करने वाले एक व्यापारी को सारोली पुलिस बिहार से पकड़ कर सूरत ले आयी है।

सरोली पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डीके पार्क सोसायटी,भटार में रहने वाले विष्णुभाई मंगतुलाल हरलालका सारोली स्थित श्याम संगिनी टेक्सटाइल मार्केट की दुकान नं.434/435 “सव्य साँची”डिजाइनर एल.एल.पी के नाम से  साड़ियों का थोक व्यवसाय करते है।

बिहार में "माँ तारा एजेंसी" चलाने वाले कपड़ा दलाल रंजीतभाई गुप्ता ने दिनांक 12.11.2020 से 17.10.2022 के दौरान स्थानीय बिहार की "जय मातादी टेक्सटाइल" फर्म के व्यापारी आयुष रामेश्वर गुप्ता, "मिश्रीलाल सुमन कुमार" फर्म के व्यापारी मिश्रीलाल शाह और पुत्र सुमन शाह,आर.के. ट्रेडिंग फर्म के व्यापारी अभयभाई और पत्नी रानीकुमारी और शिवांगी साड़ीज फर्म के व्यापारी आकाश सुनील खेतान को कुल 24,54,533 रुपये मूल्य की विभिन्न प्रकार की  साड़ियाँ  भिजवाई थी। बाद में सभी तय समय पर पेमेंट नहीं देने का वादा कर समय गुजारा बाद में सभी ने पलायन कर लिया।

इस मामले में  व्यवसायी विष्णुभाई हरलालका द्वारा  दिनांक 22.10.2024 को सारोली थाने में बिहार चार फर्म के 07 व्यापारियों एवं एजेंसी संचालक दलाल के विरूद्ध आईपीसी की धारा 409, 420 एवं 114 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। 
शिकायत के अनुसार,पीएसआई एस.बी.नकुम ने एक दलाल के माध्यम से पहचान कर लाखो रुपये का कपड़ा खरीद कर सस्ते में बेचकर ठगी करने वाले  आयुष रामेश्वर प्रसाद गुप्ता (ए.डी. 20, निवासी प्रभात जड़ता फैक्ट्री, अखाड़ाघाट,सिकंदरपुर,थाना सिकंदरपुर, जिला)मुजफ्फरपुर,बिहार मूल गांव- टेंगराली, मीनापुर, मुजफ्फरपुर, बिहार)को धर दबोचा व सूरत लाकर आगे की  कानूनी कार्रवाई की गई है।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor