IMG-LOGO
Share:

सूरत के जैन परिवार के साथ अम्बाजी में रात्रि रुकने के दौरान कार में से 80 तोला सोना और नकदी चोरी

IMG

सूरत। बनासकांठा का परिवार अपने बेटा बेटी के दीक्षा कार्यक्रम से पहले अंबाजी के नजदीक जैन मंदिर में दर्शन करने आए थे। जहां रात्रि में विश्राम करने के दौरान उनकी कर में से 80 तोला सोना और 1 लाख रुपए से अधिक नगदी की चोरी कर का कांच तोड़कर चोर कर ली। इस दौरान चोरों को देखकर सुरक्षा कर्मियों ने एक राउंड फायरिंग भी किया, लेकिन वे फरार हो गए। आगामी 14 दिसंबर को दीक्षा कार्यक्रम आयोजित होने वाला था।
बनासकांठा के वाव में रहने वाले पीयूष भाई मेहता पिछले काफी समय से सूरत के वेसू विस्तार में रहते हैं। उनके गांव वाव में 14 दिसंबर को इनके बेटा और बेटी का बड़ा दीक्षा कार्यक्रम आयोजित होने वाला है। इससे पहले हुए समग्र परिवार के साथ सूरत से कार लेकर अंबाजी के नजदीक कुंभारिया जैन मंदिर पहुंचे थे, जहां वे रात्रि 9:00 बजे संस्था द्वारा रूम न देकर एक बड़े हाल की व्यवस्था की गई थी। मेहता परिवार अपना कीमती समान कार में रखकर हाल में सो गया था। रात्रि 12:00 बजे से 1:00 के दौरान एक चोर कर का कांच तोड़कर 80 तोला सोना और डेढ़ लाख रुपए से अधिक नगदी चोरी कर फरार हो गया। इस दौरान जब कुछ आवाज सुनाई दी थी सुरक्षा कर्मी एक राउंड फायरिंग किए थे। इस घटना को दो दिन बीतने के बाद भी एक भी आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं किए गए। इस घटना की बात की जाए तो पीयूष मेहता के परिवार में कल दो पुत्र और दो बेटी हैं। 5 वर्ष पहले बड़ी बेटी ने संसार छोड़कर दीक्षा ले ली है। आगामी 14 दिसंबर को उनकी छोटी बेटी सांसारिक जीवन छोड़कर दीक्षा लेने वाली है। इस अवसर पर पीयूष मेहता समग्र परिवार अलग-अलग स्थलों पर घूमने निकले थे। इसी दौरान उनकी कर का कांच तोड़कर 80 तोला सोना और नगदी चोरी हो गई। 5 नवंबर रात्रि को 9:00 बजे जब वे कुंभारिया गांव के जैन मंदिर पहुंचे तो उनका रूम खाली होने के बावजूद भी नहीं दिया गया, ऐसा उनका आरोप है। जिससे परिवार के सभी सदस्य हाल में सो गए थे। कार का ड्राइवर भी वहीं पर सो गया था। जब सिक्योरिटी स्टाफ चेकिंग के लिए निकला तो आवाज सुनाई देने पर उन्होंने एक राउंड फायरिंग भी किया था। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने देखा कि कार के दो कांच टूटे हुए हैं। उसके बाद पीयूष मेहता को जानकारी दी गई और पुलिस के डिप्टी एसपी भी घटना स्थल पर पहुंच गए।
00

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor