IMG-LOGO
Share:

वकील की कार फायरिंग प्रकरण में दो आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका मंजूर

IMG

वालोद पूणा नदी पुल पर 

सूरत।महुवा तालुक के अलगर गांव में रहने वाले वकील कृपाल विपिनचन्द्र पटेल की कार पर वालोद पूणा नदी पर हुई फायरिंग प्रकरण में पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी समद मसलावाला औऱ सुफियान लाखानी द्वारा बारडोली सेंशन्स कोर्ट में की अग्रिम जमानत याचिका को कोर्ट ने मंजूर किया है।
केस के अनुसार वकील कृपाल विपिनचन्द्र पटेल ने महुआ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया था कि वो वालोद कोर्ट में जा रहे थे उस समय पिस्तौल जैसे हथियार से उन पर दो राउंड फायरिंग कर हत्या का प्रयास किया गया था।पुलिस ने वकील विपिनचन्द्र की शिकायत के आधार पर समद मसलावाला,सुफियान लाखाणी औऱ धवल उर्फ धनजर तथा एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।इस दौरान आरोपी सुफियान इकबाल लाखाणी और समद इस्माइल मसालावाला द्वारा पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए एडवोकेट वाजिद शेख के मार्फत बारडोली सेंशन्स कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका रखी थी।अग्रिम जमानत याचिका के सुनवाई के दौरान  दोनो पक्षो के वकीलों की दलीलो को सुनने के बाद सेंशन्स कोर्ट ने दोनों आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका मंजूर करने का आदेश दिया।आरोपियो की और से एडवोकेट वाजिद शेख द्वारा जोरदार दलीले दी गई।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor