सूरत।वेसू वेलफेयर एसोसिएशन एवं सूरत महानगर पालिका के सौजन्य से वेसु स्थित रावण दहन ग्राउंड में कृत्रिम तलाब बनाकर छठ मैया की पूजा करने की व्यवस्था छठव्रतियों के लिए की गई।
वेसू वेलफेयर एसोसिएशन के मनीष जगनानी ने बताया कि इस अवसर पर गुरुवार को शाम को हज़ारों की संख्या में छठ पूजा व्रतियों ने परिवार के साथ वेसु में निर्मित कृत्रिम तालाब में अस्त होते सूर्य को अर्घ्य दी। शुक्रवार को सुबह भी सभी लोग सूर्योदय की अर्घ्य देंगे। इस मौके पर वेसू वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने बहुत शानदार व्यवस्था की। पचास से ज़्यादा कार्यकर्ताओं ने पूरी व्यवस्थाएं संभाल रखी थी। आयोजन में वेसू, अलथान एवं आसपास के क्षेत्र के लोग उपस्थित रहें।
कार्यक्रम की शुरुआत में भारत माता की जय के नारे लगाए गए एवं छठ माता की महाआरती की गई।