-कतारगांव के एंब्रायडरी कारखानेदार प्रशांत वसी ने दुकान खरीदने के सौदे के मामले में ऑफिसर जगदीश चावड़ा सहित परिवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया
सूरत। अडाजण की शुभ लक्ष्मी हाइट्स में रहने वाले आयकर ऑफिसर जगदीश चावड़ा ने पुत्र के साथ मिलकर पत्नी के नाम की घुड़दौड़ रोड स्थित नीरज अपार्टमेंट की दुकान कतार गांव के कारखानेदार को 13 लाख रुपए में बिक्री पर दी थी। बाद में कुछ समय के लिए दुकान को मासिक 7000 भाड़े पर देने का विश्वास देकर दुकान को 14 लाख रुपए में अन्य को बेच दिया।
उमरा पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कतार गांव किला देसाई की खडकी में घर नंबर 341/1 में रहने वाले प्रशांत हरेशभाई वसी कतार गांव न्यू जीआईडीसी एंब्रॉयडरी का कारखाना चलते हैं। वर्ष 2016 में इनकी पहचान घोड़दौड़ रोड स्थित राजहंस प्लाजा की दुकान नंबर एम/4 में वीनस मनी एक्सचेंज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से दुकान चलाते थे। उसे समय वहां आने जाने वाले आयकर ऑफिसर जगदीश चावड़ा (निवासी-502, शुभ लक्ष्मी हाइट्स बद्री नारायण मंदिर के पास रिवर फ्रंट रोड अडाजण) के पुत्र गौरव चावड़ा के साथ संपर्क हुआ था। दौरान प्रशांतभाई ने दुकान खरीदने की इच्छा जाहिर की थी तो गौरव चावड़ा ने अपनी माता के नाम की घुड़दौड़ रोड स्थित नीरज अपार्टमेंट की दुकान बेचने की बात की थी। दुकान पसंद आने पर वर्ष 2023 में दुकान का सौदा 13 लाख में करके पूरा का पूरा पैसा लेने के बाद चावड़ा परिवार ने प्रशांत को कब्जा रसीद बना कर दिया था। उसके बाद कुछ समय के लिए मासिक 7000 रुपए पर दुकान को भाड़े पर देने की बात चावड़ा परिवार ने किया। दौरान अन्य व्यक्ति निर्मल दिलूभाई खुमाण को 14 लाख रुपए में बिक्रीनामा करके दुकान का कब्जा दे दिया। जब एक भी महीने का भाड़ा नहीं मिला तो प्रशांत भाई भाड़ा लेने पहुंचे तो तो समग्र मामला सामने आया। जिससे प्रशांत भाई ने गत रोज उमरा थाने में आयकर ऑफिसर जगदीश चावड़ा, उनकी पत्नी और पुत्र के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने चावड़ा परिवार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
00