सिटी लाइट अग्निकांड बाद प्रशासन की नींद खुली
सूरत।सूरत शहर सहित समग्र गुजरात मे एक के बाद एक अग्निकांड की घटनाएं होती आ रही है।ये सिलसिला तक्षशिला सरथाणा अग्निकांड से लेकर सिटी लाइट स्थित सिटी लाइट रोड स्थित शिव पूजा काम्प्लेक्स के स्पा,सेलून और जिम तक पहुंचा हैं।आने वाले सप्ताह में सूरत शहर के हॉस्पिटल ,मेगा व्यापारिक काम्प्लेक्स,जीम,स्पा, सेलून तथा हाई राइज़ बिल्डिंग में फायर सेफ़्टी की सुविधा से सम्बंधित अभियान की शुरुआत की जाएगी।जिन जिन स्थानों पर फायर सेफ्टी की सुविधा में कमी होगी।कार्यरत नही होगी उन स्थानों के व्यवस्थापकों को नोटिस दिया जाएगा।ये जानकारी फायर सेफ्टी के फायर ऑफीसर बसंत पारीक ने दी है।उन्होंने कहा कि सूरत के सिटी लाइट क्षेत्र में स्पा व जीम में आग दुर्घटना में सिक्किम की दो युवतियों की मौत के बाद जागृत हुवे प्रशासन ने फायर सेफ्टी अभियान की तैयारी शुरू की है।उल्लेखनीय है कि सीटी लाइट के शिवपूजा काम्प्लेक्स में आग लगने से दो युवतियों की करूण मौत हो गई थी।उमरा पुलिस ने जीम संचालक व सपा संचालक को मनुष्य वध के आरोप में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया कर रिमांड मांगा था।
शहर के बीच आग की बड़ी घटना से दो युवतियों की मौत के बाद फायर प्रशासन सक्रिय हुआ है।