IMG-LOGO
Share:

तेरापंथ युवक परिषद सूरत द्वारा दीपावली पूजन एवं चोपड़ा पूजन कार्यशाला का आयोजन

IMG

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में 

 सूरत।तेरापंथ युवक परिषद, सूरत ने साध्वी श्री त्रिशला कुमारी जी ठाणा 6 के सानिध्य में दिवाली चोपड़ा पूजन कार्यशाला का आयोजन किया गया, साध्वी श्री कल्पयशा जी ने मंगल उद्बोधन एवं मंगल पाठ सुनाया । इसके बाद में कार्यशाला की शुरुआत की गई ।जैन संस्कारक विजयकांत खटेड के द्वारा कार्यशाला की शुरुआत की गई,इसमें संस्कारक गौतम वेदमूथा,धर्मचंद श्यामसुखा,मनीष मालू एवं संस्कार को की पूरी टीम ने सभी पधारे हुए गणमान्य सदस्यों को जैन संस्कार विधि के द्वारा कार्यक्रम को विस्तृत रूप से करवाया। संस्कारों के द्वारा समय-समय पर किस तरह से जैन संस्कार विधि के द्वारा हम चोपड़ा पूजन एवं आगामी दिवाली पूजन का कार्यक्रम अपने घरों में एवं व्यावसायिक क्षेत्र में कैसे कर सकते हैं उसके बारे में बताया।इस कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति आचार्य श्री महाश्रमण चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति,सूरत के महामंत्री नानालाल राठौड़ एवं सूरत सभा अध्यक्ष राजेश  मादरेचा एवम   सभा पदाधिकारी टीम, महिला मंडल सदस्य और तेरापंथ युवक अध्यक्ष सचिन चंडालिया, पदाधिकारी टीम एवं कार्यकर्ताओं की अच्छी उपस्थिति रही,इस कार्यक्रम में 150 से अधिक सदस्यों ने दिवाली चोपड़ा पूजन में भाग लिया।आभार ज्ञापन मंत्री श्रीयांस सिरोहीया के द्वारा किया गया और साथ में ही आगे भी इसी तरह से सहभागिता दर्ज करवाने के लिए कहा गया।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़