चलथान।अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के मुख्य 3 आयाम सेवा, संस्कार, संगठन। इन्हीं में से एक सेवा के आयाम के अंतर्गत अभातेयुप की सशक्त शाखा तेयुप चलथान द्वारा आज मंगलवार दिनांक : 23/08/2022 को पर्युषण पर्व की पूर्व संध्या पर जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण किया गया। तेयुप अध्यक्ष राकेश दक ने बताया की तेयुप चलथान द्वारा समय समय पर सेवा के कार्य किए जाते है। तेयुप चलथान पूर्व फ्री वैक्सीनेशन कैंप, फ्री मेडिकल चेकअप कैंप, वृक्षारोपण, कपड़ा वितरण, ब्लड डोनेशन कैंप जैसे अनेकों कार्य कर चुकी है और आगे भी करती रहेगी। उन्हो ने यह भी बताया की एवं अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के स्थापना दिवस के उपलक्ष में 17 सितंबर को आयोजित होने वाली विश्व की सबसे बड़ी ब्लड डोनेशन ड्राइव मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव - MBDD में भी तेयुप चलथान की भी सहभागिता रहेगी और एक बड़ा लक्ष्य लेकर उसे हासिल करने का प्रयास करेगी। भोजन वितरण के कार्य में तेयुप चलथान अध्यक्ष राकेश दक मंत्री बिपिन पितलिया, MBDD प्रभारी राजकुमार पितलिया सहीत 5 सदस्यो की उपस्थिति रही। विस्तृत जानकारी मीडिया प्रभारी विकेश दक ने दी।