बेगमपुरा के वखारिया चेम्बर्स में दुकान से हुई लाखो रुपये के कपड़े की चोरी का भेद महीधरापुरा पुलिस ने खोलते हुवे चोरी करने वाले चार चोरो को पकड़ कर मुद्दा माल जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार बेगमपुरा निर्वाण अखाड़ा के पास वखारिया चेम्बर्स में ओम टेक्सटाइल्स नामक दुकान का डुप्लीकेट चाबी से ताला खोलकर चोर 3.40लाख रुपये का कपड़ा चोरी कर फरार हो गए थे। भटार उमाभवन के सामने अमरदीप अपार्टमेंट में रहने वाले मूल राजस्थनी व्यापारी प्रदीप गौतमचंद गोलेच्छा बेगमपुरा निर्वाण अखाड़ा के पास घन्टीवाला काम्प्लेक्स के सामने स्थित वखारिया चेम्बर्स के प्रथम तल पर ओम टेक्सटाईल के नाम से कपड़े का कारोबार करते है।दिनांक 19.04.2022 को रात को दुकान बंद कर घर जाने के बाद मध्य रात्रि के दौरान दरवाजे पर लगाये ताले को डुप्लीकेट चाबी से खोलकर चोरो ने दुकान से वर्क किये 25 ताके ड्रेस मेटेरियल के 17 ताके,ड्रेस शूट 25 तथा लेडीज लहंगा 40 नग क़ीमत 3,40,500 रुपये की चुराकर फरार हो गया चोर दुकान का ताला भी अपने साथ ले गए थे।दुकान में चोरी की शिकायत व्यापारी प्रदीप गोलेच्छा ने महीधरपुरा पुलिस थाने में करवाही थी।महीधरापुरा पुलिस ने मुखबीर की सूचना के आधार पर दिल्ली गेट से राजस्थान के उदयपुर जिले के ढिकोड़ा दियाण निवासी भगवतसिंह पानसिंह परमार को पकड़ कर पूछताछ करने पर उसने चोरी करना कबूल किया।चोरी में शामिल पूणा गांव सीताराम सोसायटी से गोपाल तेजसिंह दसाणा राजूसिंह उर्फ राजेन्द्रसिंह खेमसिंह खरवट,तथा गजेंद्र पालीवाल को गिरफ्तार कर पूछताछ की।सीतानगर पूणा गांव से चोरी किया मुद्दा माल बरामद किया।