IMG-LOGO
Share:

फोस्टा व सूरत महानगरपालिका के संयुक्त तत्वाधान में त्रिदिवसीय कार्यक्रमो का आयोजन

IMG


“हर घर घर तिरंगा, हर मार्केट दुकान तिरंगा”

दिनांक 13 अगस्त को स्वास्थ्य जांच व रक्तदान शिविर,14 अगस्त को विशाल कवि सम्मेलन तथा 15 अगस्त को सामूहिक झंडारोहण 

सूरत।आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर फोस्टा एवं सूरत महानगरपालिका के तत्वाधान में त्रिदिवसीय कार्यक्रम दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त 2022 को आयोजित किये है।जिसकी सूचना सभी मार्केटों में भेजी गई है।फोस्टा महासचिव चम्पालाल बोथरा ने बताया कि फोस्टा ने सभी 185 मार्केट एसोसिएशनों में तिरंगा भिजवाया गया है।सभी मार्केट के अध्यक्ष/मंत्री कार्यकारिणी के साथ 13 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक मार्केट में ध्वज लहराकर मिठाई बांटकर तिरंगा महोत्सव मनाने का अनुरोध किया गया है।साथ ही अपने अपने मार्केटों को तिरंगा लाइटिंग से सजाकर आजादी के अमृत महोत्सव को भव्य बनाने का कहा गया है।सभी 185 मार्केट के 65 हजार व्यापारी कर्मचारी हर दुकान व अपने घर मे तिरंगा ध्वज फहराकर आज़ादी के अमृत महोत्सव को भव्य व् अविस्मरणीय बनाने के लिये उत्साहित है।
इस अवसर पर फोस्टा के तीन दिवसीय कार्यक्रमो में दिनांक 13 अगस्त दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक फोस्टा और जेजे एसी टेक्सटाईल मार्केट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में  जेजे एसी मार्केट प्रांगण में विशाल रक्तदान शिविर एवं मेडिकल हेल्थ चेकअप केम्प का आयोजन किया है।शिविर के प्रथम 75 रक्तदाताओं का सम्मान किया जाएगा। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में सड़क व परिवहन मंत्री पूर्णेशजी   मोदी  उपस्थित रहेंगे| 

दिनांक 14 अगस्त 2022 को सांय रविवार को माँ तुझे सलाम राष्ट्रभक्ति के नाम विराट कवि सम्मेलन का आयोजन वीर नर्मद साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी कन्वेन्शन हॉल में किया गया है जिसमे वीर रस की कवयित्री कविता तिवारी, शशिकांत यादव, प्रख्यात मिश्रा, श्रृंगार रास की कवियत्री भुवन मोहिनी, हास्य रस के अरुण जैमिनी, गौरव शर्मा कवि अपनी प्रस्तुति देंगे। कवि सम्मेलन का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष व नवसारी सांसद सीआर पाटिल एवं टेक्सटाईल व रेलवे राज्य मंत्री व सांसद दर्शना जरदोष द्वारा तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष रूप में मेयर श्रीमति हेमाली बोधावाला, विशेष मुख्य अतिथि गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी, मुख्य अतिथि स्टैंडिंग कमिटी चेयरमेन परेशभाई पटेल एवं लिम्बायत विधायिका संगीताबेन पाटिल, अतिथि विशेष में सूरत पुलिस कमिश्नर अजयकुमार तोमर, मनपा कमिश्नरश्री बंछानिधि पाणी तथा उधोगपति महेश अग्रवाल, रघुवीर ग्रुप के चंदू भाई कोराट,जी.आर. असोदरिया, शिवलाल पंकिया उपस्थित रहकर माँ तुझे सलाम कवि सम्मेलन का मान बढ़ाएंगे। 

दिनांक 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में जेजे मार्केट प्रांगण में सामूहिक ध्वजा रोहण होगा तथा सामूहिक परेड होगी। अलग अलग मार्केटों में झंडारोहण तथा मिठाई बांटी जायेगी।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor