IMG-LOGO
Share:

ताजिया जुलूस को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

IMG

सूरत। शहर में धूमधाम से मनाए जाने वाले मोहर्रम त्यौहार की तैयारी जोरों से शुरू हैं। इस अवसर पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और ताजिया कमेटी की माहिधरपुरा, सलाबतपुरा पुलिस थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। 
इस बैठक में महिधरपुरा और सलाबतपुरा विस्तार की शांति समिति के सदस्य, ताजिया कमेटी के प्रमुख, उपप्रमुख और 150 से अधिक सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में पुलिस उच्च अधिकारियों ने सभी से अपील की है कि स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय बनाकर कर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए एक दूसरे का सहयोग करें। मुस्लिम समाज के नेताओं के साथ-साथ हिंदू समाज के नेताओं से चर्चा के बाद सही तरह की तैयारी की जा रही है।समिति के अध्यक्ष असद कल्याणी ने अपने संबोधन में कहा कि ताजिया जुलूस निकलते वक्त  शासन के दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा था। ताजिया जुलूस में सांप्रदायिक एकता के नजारे देखने को मिलेंगे। इस दौरान पुलिस आयुक्त, महापौर और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। ताजिया कमेटी द्वारा होड़ी बंगले के पास ताजिया को ठंडा करने की व्यवस्था की गई है। 8 अगस्त 2022 सोमवार को शहादत की रात और 9 तारीख मंगलवार को ताजिया जुलूस निकाला जाएगा।
बैठक में  अपर पुलिस आयुक्त प्रवीण मल, उप पुलिस आयुक्त भावनाबेन पटेल, सूरत शहर ताजिया समिति के अध्यक्ष असद कल्याणी, मो. इकबाल मलिक, ताजिया समिति के पदाधिकारी सोहेल हंसोती, मोहसिन मिर्जा, अयूब पटेल  तथा पुलिस शांति समिति के सदस्य एफओपी, ताजिया के आयोजक और अन्य कई अग्रणी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
0000

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor