IMG-LOGO
Share:

प्रेक्षा फाउंडेशन के तत्वाधान में अष्टदिवसीय आवासीय मेगा प्रेक्षाध्यान साधना शिविर का आयोजन

IMG

प्रेक्षाध्यान कल्याण वर्ष के शुभारंभ के अवसर पर
आचार्य श्री महाश्रमण जी के सानिध्य में संयम विहार सूरत में होगा अष्टदिवसीय आवासीय मेगा प्रेक्षाध्यान साधना शिविर,
स्वभाव परिवर्तन,जीवन परिवर्तन एवं शांति की प्राप्ति के लिए सुनहरा अवसर

प्रेक्षा फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस सशुल्क शिविर में प्रथम आओ प्रथम पाओ के अनुसार प्रवेश दिया जाएगा।

      सुरत। वर्तमान युग तनाव का युग है। प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी प्रकार के तनाव से संत्रस्त दिखाई दे रहा है। कई लोग शारीरिक बीमारी के कारण तनाव ग्रस्त है। हृदय रोग, कैंसर, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, अर्थराइटिस एवं अन्य अनेक बीमारियां मनुष्य को तनावग्रस्त बना रही है। कुछ लोग मानसिक रोगों के शिकार होने के कारण तनाव ग्रस्त है। कुछ लोग व्यवसायिक निष्फलता के कारण भी तनावग्रस्त हो जाते हैं। तनाव के और भी कई कारण हो सकते हैं।आज आदमी धन कमा रहा है। सुविधाओं को भोग रहा है। लेकिन उसके जीवन से शांति एवं आनंद गायब है। आधि, व्याधि और उपाधि से घिरा हुआ मनुष्य चित्त समाधि प्राप्त करने के लिए निरंतर भटक रहा है। इस स्थिति से मुक्ति दिलाने के लिए आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी ने *प्रेक्षाध्यान* योग साधना पद्धति का प्रवर्तन किया।
         प्रेक्षाध्यान चित्त की चंचलता को मिटाने का, परदोष दर्शन के स्थान पर आत्मदर्शन करने का, आवेग और संवेग पर नियंत्रण करने का, तनाव से मुक्त होने का, अहंकार-ममकार से मुक्त होकर स्वभाव परिवर्तन द्वारा शांतिमय जीवन को उपलब्ध करने का एक अद्भुत उपक्रम है। पूज्य आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी ने लगभग 50 वर्ष पूर्व अपनी सुदीर्ध साधना की निष्पत्ति के रूप में प्रेक्षाध्यान योग साधना पद्धति का प्रवर्तन किया। आगामी वर्ष को प्रेक्षा प्रणेता आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी के उत्तराधिकारी एवं तेरापंथ धर्मसंघ के वर्तमान अधिशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी ने प्रेक्षा ध्यान कल्याण वर्ष के रूप में घोषित किया है। प्रेक्षाध्यान कल्याण वर्ष के शुभारंभ के पूर्व अवसर पर शांतिदूत आचार्य श्री महाश्रमण जी के मंगल सान्निध्य में संयम विहार, भगवान महावीर यूनिवर्सिटी परिसर, वेसू, सूरत में दिनांक 30 सितंबर 2024 से 7 अक्टूबर 2024 तक पूर्ण आवासीय अष्टदिवसीय प्रेक्षाध्यान शिविर का आयोजन प्रेक्षा फाउंडेशन के तत्वावधान में किया जा रहा है। जिसमें जैन-अजैन कोई भी व्यक्ति जाति संप्रदाय के भेदभाव के बिना सशुल्क प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। प्रथम आओ प्रथम पाओ के अनुसार शिविर में प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश हेतु प्रेक्षा फाउंडेशन सूरत का मोबाइल नंबर 92656 13930 पर संपर्क किया जा सकता है।


*

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor