माधावरम। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ माधावरम् ट्रस्ट, चेन्नई के तत्वावधान में तेरापंथ के आध्यप्रवर्तक आचार्य श्री भिक्षु के 222वें चरमोत्सव पर 16 सितम्बर सोमवार शाम को साध्वी गवेषणाश्री के सान्निध्य में 'अभ्यर्थना एक क्रांति की', एक शाम भिक्षु के नाम भव्य धम्मजागरणा का आयोजन किया गया है।
प्रबंधन्यासी घीसूलाल बोहरा ने कहा कि इस भक्ति संध्या में सुमधुर गायक देवीलालजी पितलिया- बैंगलोर, ऋषभजी आंचलिया- तिरुपुर और रितुजी दक- मंड्या अपनी स्वरलहरी से वातावरण को श्रद्धा से सरोबर कर देगें। मंत्री पुखराज चोरडिया ने बताया कि रमेशचन्द, जितेन्द्रकुमार, हृधान, ध्यान आंचलिया- तिंडीवनम, चेन्नई, पादुकला परिवार के प्रायोजकत्व में इस भव्य धम्मजागरणा का कार्यक्रम समायोजित होगा। ट्रस्ट बोर्ड के साथ तेरापंथ युवक परिषद् इस आयोजना में सलग्न बना हुआ है।