दलाल समेत दो चिटरों के खिलाफ सारोली पुलिस थाने में मामला दर्ज
सूरत।शहर के अलग अलग कपड़ा मार्केट में व्यापारियों को विश्वास में लेकर और भरोसा देकर चिटरों द्वारा लाखों करोड़ों रूपये की ठगी करने के अनेक मामले लगातार सामने आते रहते हैं। इस बीच सारोली पुलिस थाना क्षेत्र में एक और व्यापारी से कपड़ा उधार लेने के बाद लाखों रूपये का चपत लगाकर दलाल सहित दो जालसाज फरार हो गए।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शिकायकर्ता चांदनी पटेल के सेठ अमित से आरोपी मयूर जगदीश शेठवाला (दलाल) और हिस्सेदार दिनेश नारायण पाटिल पता-2005,2006, अवध टेक्सटाइल मार्केट-2, कोहिनूर टेक्सटाइल मार्केट-2 के बगल में पास सारोली केनाल रोड) ने सम्पर्क किया। फिर उनके साथ मीठी मीठी बातें कर विश्वास में लेकर कारोबार शुरू किया। इसके बाद आरोपी दिनेश पाटिल ने दलाल मयूर शेठवाला के जरिये व्यापारी अमित की फर्म से 15 मई 2024 से 20 मई 2024 तक अलग अलग बिलो से कुल 2,36,041 रूपये का ग्रे कपड़ा मंगवाया। इसके बाद आरोपियों ने व्यापारी को पेमेंट चुकाने के बजाय उसके साथ ठगी की और दुकान बंद कर फरार हो गए। दोनों आरोपियों के खिलाफ सारोली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की है।