IMG-LOGO
Share:

सूरत समागम -2024 का समापन देश विदेश के 1100 सदस्यों ने लिया हिस्सा

IMG

देश के आर्थिक,उद्योगीकरण,शिक्षा क्षेत्र,सामाजिक सेवा उत्थान में माहेश्वरी समाज का बहुत बड़ा योगदान-संदीप काबरा

अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा पंचम कार्यसमिति व द्वितीय कार्यकारी मंडल बैठक का समापन रविवार को सम्पन्न

सूरत।सूरत जिला माहेश्वरी सभा के सानिध्य में रविवार को दो दिवसीय माहेश्वरी महासभा कार्यकारी मंडल बैठक का समापन रविवार को श्री माहेश्वरी सेवा सदन पर्वत पाटिया में हुआ। 
सूरत जिला माहेश्वरी सभा के मिडिया प्रभारी सुनील माहेश्वरी ने बताया कि महेश वन्दना एवं दीप प्रज्ज्वलित कर समापन सत्र का शुभारंभ महासभा अध्यक्ष संदीप काबरा,संगठन मंत्री प्रवीण सोमानी,अर्थ मंत्री राजकुमार काल्या,स्वागत अध्यक्ष रामरतन भूतड़ा,स्वागत मंत्री श्याम राठी, पूर्व सभापति रामपाल सोनी एवं श्याम सोनी,पश्चिमांचल उपाध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला,मध्यांचल उपाध्यक्ष विजय राठी, संयुक्त मंत्री दिनेश राठी,नारायण राठी एवं सभी अंचल के उपाध्यक्ष एवं संयुक्त मंत्रीयो,गुजरात प्रांतीय माहेश्वरी सभा अध्यक्ष सुरेश मूंदड़ा प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम भंडारी,सूरत समागम के मुख्य संयोजक मुरली सोमानी,संयोजक सुरेश तोषनीवाल,सूरत जिला माहेश्वरी सभा अध्यक्ष पवन बजाज एवं सचिव अतीन बाहेती के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
उसके पहले सुबह के सत्र में महासभा कार्यसमिति सदस्यों की बैठक संपन्न हुई।
सूरत जिला माहेश्वरी सभा सचिव अतीन बाहेती ने बताया कि समापन सत्र को संबोधित करते हुए महासभा अध्यक्ष संदीप काबरा ने कहा कि  देश के आर्थिक,उद्योगीकरण,शिक्षा क्षेत्र,सामाजिक सेवा उत्थान में माहेश्वरी समाज का बहुत बड़ा योगदान है एवं वह देश की प्रगति में अपनी सहभागिता जिम्मेदारी के साथ निभा रहा है। इस अवसर पर सर्वसम्मति से सूरत घोषणा पत्र भी पारित किया गया।
अन्त में सूरत जिला माहेश्वरी सभा अध्यक्ष पवन बजाज एवं सचिव अतीन बाहेती ने आएं हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया एवं कहा कि अगर भविष्य में भी सूरत जिला सभा को ऐसे आयोजन करने की जिम्मेदारी मिलती है तो सभी कार्यकर्ता तैयार है।
मिडिया प्रभारी  महेश पुंगलिया चेनचुख झंवर ने बताया कि इस समागम में देश -विदेश से करीब  1100 सदस्यों ने हिस्सा लिया एवं इस दो-दिवसीय बैठक में समाज के विकास के लिए भविष्य में किस तरह से समाज बंधुओं को महासभा की  फ्लेगशीप योजनाओं का लाभ मिले उसके लिए गहन मंथन किया गया। भोजन प्रसादी व्यवस्था में किशोर बाहेती रंगनाथ भट्टड़ व पूरी टीम के सानिध्य मे हुआ 
मंच संचालन सुरेश तोषनीवाल सूरत समागम संयोजक द्वारा किया गया।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor