सूरत।सरथाणा के युवक को 2.50 लाख के लेन देन के मामला अन्य तीन लोगो को मुखबिरी देकर ऑनलाइन व्यापार करने वाले वराछा के व्यापारी का स्विफ्ट कार अपहरण कर मारपीट की और एक करोड़ रुपये की माग की।उसके धमकी दी कि तुम बुकी हो तुम्हारे पास राजकोट से 10 करोड़ आये है।उसमे से 1 करोड़ दे दो,तुम्हारे कारण दो लोगो ने जहरी दवा खा ली है।तुमको राजकोट ले जाकर केस करने की धमकी देकर मारपीट की।कपोद्रा पुलिस ने गिनती के घंटो में तीन आरोपियों को पकड़ लिया है।
कपोद्रा पुलिस सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार वराछा मातावाड़ी रंग अवधुत सोसायटी घर न .बी-31 में रहने वाले आकाश किशोर भाई कुकड़िया का नाना वराछा व्रज विला हवेली के पास सुंदरवन में अपेक्ष इंटरनेशनल के नाम से ऑफिस है।गत दिन वो अपने से घर से मोपेड पर ऑफिस जा रहे थे।इस दौरान दोपहर दो बजे के आसपास कापोद्रा चार रास्ता के आगे सरकारी अनाज के गोदाम के पास टू व्हीलर पर आए दो अनजान व्यक्तियों ने उनकी मोपेड के आगे लाकर उन्हें रोका उसके बाद एक सफेद कलर की स्विफ्ट गाड़ी में आये दो लोगो ने पूछा तू आकाश है।हाँ कहने पर उसे जबरदस्ती पकड़ कर स्विफ्ट कार में बिठाकर मोटा वराछा की तरफ ले गए।चालू गाड़ी में उसके साथ मारपीट की और कहने लगे तू बुकी है।तेरे पास राजकोट से 10 करोड़ रुपये आये है।ततेरे कारण दो लोगो ने जहर पी लिया है।ऐसा कहकर 1 करोड़ रुपये देने की मांग करने लगे।नही देने पर राजकोट ले जाकर दो व्यक्तियों के जहर पीने के केस में फसा देंगे।अंत मे उसने कहा कि वो कोई बुकी नही है न उसके पास कोई पैसा आया।ऐसा बताने पर आकाश कुकड़िया को एक शर्ट पहनने को दिया व अब्रामा गांव के पास उतारकर फरार हो गए।उसके बाद आकाश ने अपने मित्र धर्मेश नावड़िया को फोन कर मिलने को बुलाया और कापोद्रा पुलिस थाने में दो बाइक सवार और दो स्विफ्ट कार सवारों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया है।इस मामले में पीएसआई ए.एल.पंड्या औऱ उनकी टीम ने गिनती के घंटो में 2.50लाख लेना मामले में बड़ी रकम मिलेगी का लालच देकर अपहरणकर्ता एम्ब्रॉयडरी खाते में नौकरी करने वाले खुशाल रमेश भाई सावलिया,रत्नकलाकर हार्दिक मधुभाई खुमार,गैरेज चलाने वाले केवल भरत भाई कांकरिया को पकड़ कर गिनती के घंटो में अपराध का खुलासा कर तीनो के खिलाफ आगे की कार्यवाही शुरु की है।